Jharkhand Breaking News: गिरिडीह में घर में घुसकर युवती को मारी गोली
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा गैस टैंकर चौका में पलटा
चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 चावलीबासा में गैस टैंकर अनियंत्रित हो पलट गया. रांची से जमशेदपुर जा रहा यह गैस टैंकर खाली था. दुर्घटना में चालक को हल्की चोट लगी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
बगोदर में घर में घुसकर युवती को मारी गोली
गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी. मौके पर ही युवती की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
खूंटी पहुंची राष्ट्रीय हॉकी महिला टीम, निक्की प्रधान की अगुवाई में कर रही अभ्यास
राष्ट्रीय हॉकी महिला टीम अभ्यास के लिए खूंटी पहुंच गई है. बिरसा कॉलेज के एस्ट्रोटर्फ मैदान में अभ्यास हो रहा है. खूंटी की बेटी निक्की प्रधान की अगुवाई में 22 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम अभ्यास कर रही है. खूंटी डीसी लोकेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद है.
मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पिंटू और साहिबगंज डीसी समेत तीन को ईडी समन
ईडी ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और आर्किटेक्ट विनोद सिंह को समन भेजा है. मामला अवैध खनन से जुड़ा है. मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने साहिबगंज डीसी को 11 जनवरी, विनोद सिंह को 15 जनवरी और सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को ईडी ऑफिस हाजिर होने को कहा है.
लोहरदगा में चावल लदे मालवाहक ट्रक से 75 बोरा डोडा जब्त
रांची से पंजाब जा रहे चावल लदे मालवाहक ट्रक से लोहरदगा पुलिस ने लगभग 75 बोरा डोडा जब्त किये हैं. जब्त डोडा की कीमत लगभग तीस लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मालवाहक ट्रक के चालक सह मालिक और खालासी को हिरासत में ले लिया है. मामले की सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार व कुड़ू सीओ प्रवीण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस एक और बड़ी कार्रवाई
गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. इस बार पुलिस की टीम ने तीन अलग-अलग जिलों गिरिडीह-कोडरमा और जामताड़ा के अलग-अलग गांव में छापेमारी कर कुल सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह का लक्ष्मण मंडल, दिनेश मंडल, मिनेश मंडल, जामताड़ा जिले के नारायणपुर का बलराम मंडल, प्रकाश मोहली, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गेनरो का जागेश्वर साव और बेंगाबाद थाना क्षेत्र का गादी का मनीष कुमार मंडल शामिल है.
बोकारो थर्मल पावर प्लांट के नौ इंजीनियरों सहित डीवीसी के 52 इंजीनियरों का तबादला
बोकारो थर्मल पावर प्लांट के नौ इंजीनियरों सहित डीवीसी के 52 इंजीनियरों का तबादला कर दिया गया है.
रांची के बड़ा तलाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी
रांची के बड़ा तलाब में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
सांसद निशिकांत दुबे आज मधुपुर- रांची एक्सप्रेस ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी
मधुपुर . रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो के बीच रेलवे द्वारा आयोजित समारोह में शनिवार को सांसद डॉ. निशिकांत दुबे मधुपुर- रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. समारोह दोपहर में ढाई बजे आयोजित किया गया है. ट्रेन को तीन बजे झंडी दिखा कर रांची के लिए रवाना किया जायेगा. इसी के साथ मधुपुर से लंबी दूरी के लिए यह तीसरी ट्रेन की शुरुआत होगी, जबकि स्टेशन से खुलने वाली यह पांचवीं ट्रेन है. इससे पूर्व मधुपुर से आनंद- विहार टर्मिनल नयी दिल्ली के लिए साप्ताहिक ट्रेन व बाबा बैधनाथधाम- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन चलती है, जबकि मधुपुर से कोडरमा के लिए एक सवारी ट्रेन चलती है, साथ ही मधुपुर से गिरिडीह के लिए सवारी ट्रेन प्रत्येक दिन कई फेरे लगाती है. रांची के लिए मधुपुर से सीधे ट्रेन खुलने से लोगों में भारी उत्साह है. रेलवे प्रशासन के ओर से भी समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
होमगार्ड बहाली में सफल अभ्यर्थियों की बैठक आज
बोकारो जिला में हुई होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में सफल गोमिया प्रखंड के अभ्यार्थियों की बैठक शनिवार को नेहरू ग्राउंड गोमिया में होगी. यह जानकारी शुक्रवार को अभ्यर्थी अमरजीत कुमार व श्रवण कुमार ने दी. कहा कि बहाली में केवल सामान्य रूप से पास हुए लोगों का भी नाम मेरिट लिस्ट में नाम आया है और एक्सीलेंट करने के बावजूद कई का चयन नहीं किया गया है. बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.
झारखंड के दो खिलाड़ियों को बिहार सरकार आज देगी नियुक्ति पत्र
रांची. झारखंड के दो खिलाड़ियों को बिहार सरकार शनिवार को नियुक्ति पत्र देगा. इसमें लॉनबॉल खिलाड़ी चंदन कुमार सिंह को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी का नियुक्ति पत्र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदान करेंगे. इसमें झारखंड से खेल चुकी कबड्डी खिलाड़ी अमीषा कुमारी भी शामिल हैं. इन्हें बिहार के प्रोद्योगिकी एवं शिक्षा विभाग में लिपिक पद पर नियुक्त किया जायेगा.