लाइव अपडेट
अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में घुसा, नशे में था ड्राइवर
चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आयता गांव के पास अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में चला गया. इस दौरान ट्रक चालक घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उपचार के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. घटना रविवार रात की है. चालक नशे में धुत था.
हाईकोर्ट के जज ने किया अधिवक्ता शेड का उद्घाटन
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक ने खूंटी के व्यवहार न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ता शेड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि खूंटी में पहले अधिवक्ता प्लास्टिक के बने शेड और छतरी लगाकर काम करने को मजबूर थे.
सीओ के नेतृत्व में कर्रा और जरियागढ़ में छापेमारी, चार-चार बालू लदे हाइवा जब्त
खूंटी जिला प्रशासन की सख्ती के बाद जिले में बालू और पत्थर के अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. रविवार को कर्रा की सीओ वंदना भारती के नेतृत्व में सघन छापेमारी हुई. कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से बालू लदे आठ हाइवा जब्त किए गए. कर्रा-गोविंदपुर मुख्य सड़क से बालू लदे चार हाइवा तथा तिमड़ा, तिलमी और उड़िकेल से चार हाइवा को पकड़ा गया है. चारों हाइवा बालू को गिरा कर भागने का प्रयास कर रहे थे. छापेमारी टीम ने खदेड़ कर हाइवा को पकड़ लिया.
अंजय श्रीवास्तव बने बिरसा मुंडा कारा के नए जेलर
अंजय श्रीवास्तव बिरसा मुंडा कारा के नये जेलर बने हैं. सोमवार या मंगलवार से वे अपना योगदान देंगे.
राजगंज में एक चाहरदिवारी से 300-400 टन कोयला जब्त
धनबाद एसएसपी के निर्देश पर रविवार को पुलिस की एक टीम ने डोमनपुर सिक्स लेन के इलाके में छापा मारा है. राजगंज थानेदार आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में चाहरदिवारी के अंदर अवैध रूप से जमाकर रखे गए चोरी का कोयला जब्त किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोयला करीब साढ़े तीन 300-400 टन के करीब है. इसे विभिन्न कोलियरियों से अवैध रूप से खनन व परिवहन कर डोमनपुर के उक्त ठिकाने पर जमा किया गया था. इसे कहीं बाहर तस्करी के लिए रखा गया था.
चतरा में टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर सहित पांच उग्रवादी गिरफ्तार
चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार जब्त किये गए हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों में टंडवा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव निवासी सब जोनल कमांडर आदेश कुमार गंझू उर्फ प्रभाकर, सक्रिय सदस्य लालदेव कुमार गंझू, पिंटू कुमार गंझू, राजेश कुमार गंझू, मारंगलोइया गांव निवासी उपेंद्र कुमार गंझू उर्फ भोला शामिल हैं. उग्रवादियों के पास से एक 0.315 राईफल, दो देशी पिस्टल, 0.315 बोर का पांच चक्र जिंदा गोली, नौ एमएम का तीन चक्र जिंदा गोली, एक एयर पिस्टल, छह मोबाईल, दो धारदार चाकू, 18 पीस नक्सली पर्चा, एक लाल रंग का मार्कर, काला व चितकबरा रंग का बैग जब्त किया गया.
गिरिडीह में मवेशी लदे दो ट्रक जब्त, तस्करी के आरोप में हिरासत में दस
मवेशी तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी थाना पुलिस ने मवेशी लदे दो ट्रक को जब्त किये हैं. दोनों ट्रक से करीब 80 से अधिक मवेशी बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में दस लोगों को हिरासत में भी लिया है.
सरायकेला में उत्पाद टीम की छापेमारी, अवैध शराब की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़
सरायकेला के नीमडीह थाना क्षेत्र के परियारा गांव में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया. यह छापेमारी शनिवार देर रात सरायकेला उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर की गई. छापेमारी के दौरान घटनास्थल के कुल 200 लीटर स्पिरिट, विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब कुल 17.250 लीटर और विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त परिशोधित जल करीब 200 लीटर बरामद किया गया. छापेमारी स्थानीय थाना एवं पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के उत्पाद पदाधिकारीयों के सहयोग से की गई. मिनी फैक्टरी संचालन कर्त्ताओं के विरूद्ध अभियोग संबंधी कार्रवाई सरायकेला उत्पाद द्वारा की जा रही है. साथ ही, एक अन्य छापेमारी में एक मोटरसाइकिल पर लदे कुल 60 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पीएम मोदी का धनबाद दौरा रद्द
13 जनवरी को पीएम मोदी धनबाद आने वाले थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता इसे लेकर आज धनबाद में बैठक करने वाले थे. लेकिन इससे पहले पीएम का धनबाद दौरा रद्द हो गया है.
धनबाद पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव आज
धनबाद. धनबाद पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव रविवार को है. पुलिस लाइन में सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू होगी. धनबाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दो, उपाध्यक्ष पद पर तीन, सचिव पद पर तीन, कोषाध्यक्ष पद पर दो, संयुक्त सचिव के पद पर तीन, केंद्रीय सदस्य के पद पर चार, अंकेक्षक पद पर चार और डेलीगेट पद पर कुल 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव को लेकर पुलिस लाइन से लेकर जिलेभर के पुलिस कर्मियों के बीच माहौल गर्म है. सभी अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं.
जमशेदपुर में रात 11 बजे तक रहेगी नो इंट्री
जमशेदपुर. जिला प्रशासन की ओर से रविवार की सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री लगाया गया है. इस दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश और निकासी पर रोक लगायी गयी है.
पीएम मोदी 13 जनवरी को धनबाद में, आज होगी तैयारी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को धनबाद आयेंगे. सूत्रों के अनुसार, इस दिन प्रधानमंत्री धनबाद के सिंदरी स्थित उर्वरक कारखाना हर्ल का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि सिंदरी में स्थित उर्वरक कारखाना 31 दिसंबर 2002 को बंद हो गया था. बाद में यहां गैस आधारित उर्वरक कारखाने का निर्माण कराया गया है.