11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के हरमू मैदान में 13 जनवरी से होगी श्री राम कथा

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची के हरमू मैदान में 13 जनवरी से होगी श्री राम कथा

रांची: हनुमान सेवा संस्थान, रांची के तत्वावधान में हरमू मैदान में 13 जनवरी से श्रीराम कथा होगी. श्री राम कथा आयोजन समिति व हनुमान सेवा संस्थान के संरक्षक राकेश भास्कर ने बताया कि हरमू मैदान में 13 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक श्री राम कथा होगी. महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकान्तानन्द सरस्वती जी महाराज अपने मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा करेंगे. श्री राम कथा सायं 3:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक होगी. 22 जनवरी को हवन एवं भंडारा का भी कार्यक्रम होगा.

कैंसर मुक्त भारत योजना को लेकर रिम्स में बैठक

रांची: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी 'कैंसर मुक्त भारत' योजना अंतर्गत रिम्स में Tertiary Cancer Care की स्थापना के लिए उपलब्ध फंड से कैंसर के उपचार के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों तथा लिनियर एक्सेलरेटर, brachy थेरेपी, 4D सीटी सिमुलेटर एवं सह-उपकरणों के तत्काल क्रय एवं भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड के ससमय इस्तेमाल को लेकर रिम्स में बैठक की गयी. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की वरीय पदाधिकारी सरिता नायर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में झारखंड स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डॉ लाल मांझी, रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजीव कुमार गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरुआ व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में रिम्स के रेडियोथेरापी विभाग शीघ्रताशीघ्र उपकरणों के क्रय हेतु प्रपत्र तैयार कर भारखण्ड स्वास्थ्य विभाग के प्रोक्योरमेंट सेल को निविदा प्रकाशित करने हेतु समर्पित करने का सुझाव दिया गया. डॉ मांझी ने आश्वस्त किया कि JMHIDPCL के उच्चाधिकारियों से मिलकर वह इन उपकरणों की निविदाओं का त्वरित गति से निष्पादन हेतु विमर्श करेंगे ताकि राज्य की जनता को उच्च तकनीक के कैंसर रोधी उपचार शीघ्र मुहैया हो सके.

रिम्स में युवक के ब्रेन की हुई सफल सर्जरी, एमजीएम अस्पताल से किया गया था रेफर

रांची: 5 जनवरी की रात 10 बजे जमशेदपुर निवासी अमरजीत कुमार सिंह के सिर में गोली लगी थी. इस घटना के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वहां की टीम ने इमरजेंसी सर्जरी की और उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था. यह मरीज रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती हुआ. गोली का छोटा टुकड़ा सिर की हड्डी को डैमेज कर ब्रेन तक पहुंच गया था. डॉ प्रो सीबी सहाय के नेतृत्व में इनका सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान गोली के पार्ट को हटाया गया. ब्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक किया गया. स्कल की हड्डियों को भी रिपेयर किया गया. इस ऑपरेशन में डॉ प्रो सीबी सहाय, डॉ विवेक, डॉ दीपक, डॉ विकास कुमार, डॉ रवि, डॉ नारायण, डॉ राहुल तथा एनेस्थीसिया की टीम से डॉक्टर सौरव एवं अन्य शामिल थे. ओटी स्टाफ में सुनील और नीलम शामिल थे.

श्रीराम जन्मभूमि के पूजित अक्षत से घर-घर निमंत्रण देने का अवसर प्रभु श्रीराम की कृपा है-गोपाल शर्मा

रांची: झारखंड प्रांत में श्रीरामजन्मभूमि से आये पूजित अक्षत व श्रीरामललाजी के नूतन मंदिर का चित्र देकर निमंत्रण देने के अभियान के चौथे दिन सभी ज़िलों, पंचायतों एवं गांवों में घर-घर जाकर लाखों परिवार को निमंत्रण दिया गया. रांची के धुर्वा स्थित एक अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, झारखंड के प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा ने कहा कि पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामजी की कृपा से हम सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर निमंत्रण देने का अवसर मिला है. हमारे जीवन के लिए एक बड़ा पुनीत कार्य है. उन्होंने कहा 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए संपूर्ण देश के साथ साथ झारखंड में भी मंदिरों में कार्यक्रम करने तथा दीपोत्सव की तैयारी चल रही है. झारखंड में लगभग 25000 अधिक मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम होंगे, साथ ही सभी घरों में दीपोत्सव होगा. इस अभियान में अध्यक्ष कैलाश केसरी, रांची महानगर के कार्यवाह दीपक पांडे, सुबोध कुमार, पारसनाथ मिश्रा, विनय जायसवाल, रेणु अग्रवाल,अध्यक्ष कैलाश केसरी, नीरज सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

नायक बस के मालिक तालेवर नायक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

बरकट्ठा(हजारीबाग), रेयाज खान: धरगुल्ली कुदर मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने नायक बस के ऑनर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मंगलवार की रात लगभग 7 बजे के करीब ढलकी टांड बगोदर के समीप घटी. बरकट्ठा से अपनी मोटर साइकिल पर घर जा रहे ग्राम कुदर बगोदर निवासी तालेवर नायक (45 वर्ष) पर घात लगाये बैठे हमलावरों ने तीन गोली मारी. गंभीर अवस्था में लोग तुरंत इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले गये. मामले की सूचना मिलते ही बगोदर और गोरहर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. तालेवर नायक की स्थिति गंभीर है.

श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर रांची में निकली प्रभातफेरी

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आज मंगलवार को पांचवें दिन प्रभातफेरी सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहब के दर्शन दिऊडी से निकलकर विजय कटारिया, चुन्नी लाल पपनेजा, गोपाल दास सरदाना, नानक चन्द्र अरोड़ा, मुकेश तलेजा, राजेंद्र मक्कड़ ,नन्द किशोर अरोड़ा की गलियों तथा गेरा चौक होते हुए वापस दर्शन दिऊडी गेट पहुंचकर अरदास के साथ विसर्जित हो गई. फेरी के समापन पर संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया. फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,नीता मिढ़ा, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर ने नासरो मनसूर गुर गोविंद सिंह, एजदी मनसूर गुर गोबिंद सिंह... एवं मन पियारिया जिओ मितरा गोबिंद नाम समाले, मन पियारिया जी मितरा हर निबहै तेरे नाले...तथा गोबिंद प्रीत लागी अत प्यारी...जैसे कई शबद गायन करते हुए संगत को गुरवाणी से जोड़ा. सरदार भूपेंद्र सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.

धनबाद में गुरप्रीत सिंह सबरवाल उर्फ गुन्नू सरदार के घर और ऑफिस में ईडी का छापा

धनबाद में गुरप्रीत सिंह सबरवाल उर्फ गुन्नू सरदार के घर और ऑफिस में ईडी ने छापेमारी की.

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर उद्घाटन पर झारखंड में सार्वजनिक अवकाश की मांग

रांची: फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर झारखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों का सपना 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है और राम मंदिर के रूप में देश को एक राष्ट्रीय मंदिर प्राप्त होने जा रहा है. यदि इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो आम जनमानस खुले रूप से उल्लासपूर्वक अपने आसपास के मंदिरों में इस दिन को दीपावली की तरह एक महापर्व के रूप में मनाएंगे.

विश्व हिंदी दिवस पर सांसद संजय सेठ साहित्यकारों को हिंदी रत्न सम्मान से करेंगे सम्मानित

रांची: 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस पर साहित्यकारों को हिंदी रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम चैंबर भवन में शाम 4 बजे से आयोजित है. यह कार्यक्रम सांसद संजय सेठ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. 50 से अधिक साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री मौजूद रहेंगे.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राजभवन पहुंचे.

सीएम हेमंत सोरेन से मिले ब्रिगेडियर संजय कांडपाल व कर्नल विनय रंजन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में स्टेशन कमांडर, रामगढ़ कैंट, ब्रिगेडियर संजय कांडपाल एवं प्रशासनिक कमांडर, रामगढ़ कैंट, कर्नल विनय रंजन ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंटकर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से उन्हें नए साल की मंगलकामनाएं दीं.

खूंटी सदर थाने का एसआई घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

खूंटी सदर थाना के एसआइ श्रीकांत को एसीबी के टीम ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. एसआई 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़े गए. जानकारी के मुताबिक, दर्ज मामले को कमजोर करने के लिए घूस लिया जा रहा था. जिस पर रांची एसीबी की टीम ने कार्रवाई की.

हिट एंड रन कानून के विरोध में पलामू में सड़क जाम, ट्रैफिक व्यवस्था ठप

पलामू के छतरपुर के उदयगढ़ मोड़ पर मंगलवार को फोरलेन बाइपास एनएच 98 सड़क पर ट्रक चालकों ने नये कानून का विरोध करते हुए सड़क जाम किया कर दिया है. सूचना मिलने के बाद छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार पुलिस इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा दास दल-बल के साथ पहुंचे .जाम हटाने को लेकर लाठी चार्ज करने की कोशिश की, तो ट्रक चालकों लाठी डंडा और ईट पत्थर लेकर तैयार हो गये. सुबह आठ बजे से ट्रक चालकों द्वारा फोरलेन जाम किया गया है. आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी है. जाम में फांसी यात्री परेशान है. ट्रक चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा कानून को वापस लिया जाये, तभी जाम को हटायेंगे.

घाघरा के सेरेंगदाग माइंस में माओवादियों का हमला, वाहनों में लगाई आग, फेंका बम

गुमला : घाघरा के सेरेंगदाग माइंस में माओवादियों ने हमला कर दिया. खबर है कि आठ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. एक गाड़ी पर बम से हमला किया गया. माओवादियों ने एक पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है. घटना की सूचना पर गुमला एसपी, एसएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू ने अपने दस्ते के साथ घटना को अंजाम दिया है. मालूम हो कि इलाके में करीब पांच साल के बाद नक्सलियों ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

बिहार के कटोरिया से पूर्व विधायक पप्पू यादव पहुंचे रांची ईडी ऑफिस

बिहार के कटोरिया से पूर्व विधायक पप्पू यादव रांची ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. ईडी अधिकारी उनसे अवैध खनन मामले में पूछताछ करेंगे. मालूम हो कि 3 जनवरी को पप्पू यादव के देवघर और बिहार के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी.

Jharkhand Breaking News Live: रांची के हरमू मैदान में 13 जनवरी से होगी श्री राम कथा
Jharkhand breaking news live: रांची के हरमू मैदान में 13 जनवरी से होगी श्री राम कथा 1

पलामू में रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या? जांच शरू

पलामू जिले के मेदिनीनगर में दो नंबर टाउन के पास से गुजरी रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान कुम्हार टोली निवासी बृजकिशोर प्रजापति की पत्नी किरण देवी के रूप में की गई है. मौके पर पहुंचकर रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया है. पुलिस ने फिलहाल किसी तरह की टिपण्णी से इनकार किया है.

इंडस्ट्रियल टाउन के विरोध में डीसी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन आज

जमशेदपुर. आदिवासी स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल, मानकी-मुंडा व डोकलो-सोहोर की अगुवाई में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने इंडस्ट्रियल टाउन का विरोध किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा जायेगा. आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों का कहना है कि इंडस्ट्रियल टाउन के नाम पर आदिवासी रैयतदारों के हक व अधिकार को कुचलने का प्रयास हो रहा है. विरोध प्रदर्शन में शहर के आसपास के विभिन्न आदिवासी-मूलवासी गांव के सैकड़ों लोग शामिल होंगे.

डोंबारीबुरु में आज दी जायेगी शहीदों को श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे शामिल

खूंटी के डोंबारीबुरु में मंगलवार को शहीदों को याद किया जायेगा. यहां कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मुख्य अतिथि के रूप से केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल होंगे. वे डोंबारीबुरु में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. ज्ञात हो कि डोंबारीबुरु में जलियांवाला बाग हत्याकांड (13 अप्रैल 1919) से भी पहले नौ जनवरी 1899 को अंग्रेजों की ओर से नरसंहार किया गया था. अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान को लेकर नौ जनवरी 1899 को बिरसा मुंडा अपने अनुयायियों के साथ सभा कर रहे थे. इसी दौरान अंग्रेजी सैनिकों ने उन्हें घेर लिया. अंग्रेजों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें सैकड़ों आदिवासी मारे गये थे. शहीदों की स्मृति में डोंबारीबुरु में एक स्तंभ स्थापित किया गया है. वहीं भगवान बिरसा मुंडा की विशाल प्रतिमा भी लगायी गयी है. शहीदों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष डोंबारीबुरु में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.

सरायकेला नियोजनालय में रोजगार मेला आज

सरायकेला. जिला मॉडल करियर सेंटर सह जिला नियोजनालय में 10 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उक्त रोजगार मेला में टाटा मोटर्स लिमिटेड, रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीके स्टील, एएसएल मोटर्स, वरुण बेवरेजेस सहित कई कंपनियां आयेंगी. मेले में 762 पदों पर सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर एवं चाईबासा में नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे.उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों द्वारा 10 हज़ार रुपये से 35 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन भुगतान किया जायेगा.

गिरिडीह में स्कूल बस का एक्सीडेंट

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में घने कोहरे के बीच स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस खंडोली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से टकरा गई. घटना मंगलवार सुबह की है. आमने सामने हुई टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जबकि उसके चालक और एक अन्य सवार ब्यक्ति बुरी तरह घायल हुए हैं. घटना में स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

राज्यपाल आज जमशेदपुर आएंगे, नेत्र ज्योति महायज्ञ में होंगे शामिल

जमशेदपुर. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को जमशेदपुर आएंगे. वे यहां बागबेड़ा स्थित राममनोहर लोहिया संस्थान परिसर में आयोजित होने वाले 705वें नेत्र ज्योति महायज्ञ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. राज्यपाल मंगलवार सुबह 10 बजे रांची राजभवन से सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. यहां दोपहर 12 बजे बागबेड़ा स्थिति राम मनोहर लोहिया संस्थान पहुंचेंगे. दोपहर 1.15 बजे स्थानीय परिसदन जायेंगे. दोपहर सवा दो बजे सड़क मार्ग से रांची राजभवन के लिए लौट जायेंगे. राज्यपाल सवा दो घंटा रहेंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर सोमवार को उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी नितिन मदन कुलकर्णी ने राम मनोहर लोहिया भवन में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की गयी.

पीडीएस डीलरों की हड़ताल जारी, आज मंत्री के साथ होगी वार्ता

धनबाद . विभिन्न मांगों के समर्थन में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही. लगातार आठवें दिन यहां की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानें बंद रही. इसके चलते यहां के लाभुकों को बहुत परेशानी हो रही है. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव अखिलेश सिंह ने सोमवार को बताया कि मंगलवार को राज्य के खाद्य, आपूर्ति मंत्री तथा विभागीय सचिव के साथ पीडीएस डीलरों के साथ वार्ता होगी. वार्ता के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें