Jharkhand Breaking News LIVE: कोरिया पर 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
कोरिया पर 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत बनाम कोरिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने कोरिया पर 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया.
झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने की कोरिया से 2-0 से बढ़त हासिल
झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में आज खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फिलहाल भारत ने कोरिया से 2-0 से महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. भारत की ओर से पहला गोल सलीमा टेटे ने, वहीं दूसरा गोल फाल्के वैष्णवी विट्ठल ने दागा है.
रांची यूनिवर्सिटी रिसर्चर स्कॉलर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष बनीं शोएबा रानी, कार्यकारी अध्यक्ष बने श्यामानंद पांडेय
रांची: यूनिवर्सिटी रिसर्चर स्कॉलर्स एसोसिएशन की बैठक में कमेटी के विस्तार किया गया. अध्यक्ष के रूप में DSPMU की शोएबा रानी, कार्यकारी अध्यक्ष रांची विश्वविद्यालय के श्यामानंद पांडेय, उपाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग के उत्पल कुमार, सचिव के पद पर भौतिकी विभाग के प्रवीण कुमार महतो, सहसचिव के रूप में अर्थशास्त्र विभाग से सुयश तथा कोषाध्यक्ष के पद पर राजनीति शास्त्र विभाग के प्रभात कुमार को चुना गया है. कार्यकारी अध्यक्ष श्यामानंद पाण्डेय ने कहा कि शोध कार्य के प्रति विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए विश्वविद्यालय से मांग की जाएगी. कई ऐसे विभाग हैं जिसमें विद्यार्थियों के बैठने की जगह नहीं है. सभी शोधार्थियों ने विश्विद्यालय में शोध कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की और समस्याओं का समाधान निकालने का निर्णय लिया.
देवघर की लॉन बॉल खिलाड़ी छोटी ने गोल्ड जीत कर रचा इतिहास
देवघर: देवघर की बेटी छोटी कुमारी ने राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया. उन्होंने झारखंड को लॉन बॉल के महिला सिंगल्स में पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया है. गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेल में छोटी ने लॉन बॉल महिला एकल स्पर्धा में दिग्गजों को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने यह सफलता मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही हासिल की.
गुमला के सिसई से आठ जुआरी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
गुमला जिले के सिसई थाना की पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आठ जुआरियों को जेल भेज दिया.
लोहरदगा पुलिस ने टीपीसी के हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव को पलामू से किया अरेस्ट
लोहरदगा, गोपीकृष्ण: उग्रवाद उन्मूलन की दिशा में लोहरदगा पुलिस को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. लोहरदगा पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव को लेकर विशेष छापामारी अभियान चला. इस क्रम में उसे पलामू से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में लोहरदगा के पुलिस कप्तान हारिश बिन जमां ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
गिरिडीह में मॉर्निंग वॉक के दौरान गायब हुआ चौकीदार
गिरिडीह के तिसरी थाना में पदस्थापित चौकीदार राहुल यादव मॉर्निंग वॉक करने के दौरान गायब हो गया है. राहुल मुख्य रूप से तिसरी थाना के सामने के इलाके का रहने वाला है. राहुल के गायब होने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. दूसरी ओर पुलिस भी लगातार राहुल की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल यादव शुक्रवार की सुबह करीब 3.30 बजे हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकला था. शराब माफियाओं पर अपहरण करने की आशंका जताई गई है. तिसरी-चंदौरी मार्ग पर चौकीदार का मोबाइल भी मिला है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पलामू में तालाब में डूबे मां और दो बच्चे, तीनों की मौत
पलामू के हैदरनगर के करीमनडीह गांव के तालाब में मां के साथ दो बच्चे डूब गए. तीनों की मौत की सूचना है.
पलामू में सड़क दुर्घटना, मंदिर से लौट रही महिला की मौत
पलामू में मंदिर से पूजा कर घर लौटने वाली एक महिला की दुर्घटना में मौत हो गई. घटना जिले के छत्तरपुर का है, जहां सिंह बस की चपेट में आने से औरंगाबाद-मेदनीनगर मुख्य पथ पर छत्तरपुर थाना के समीप की महिला की मौत हो गई. महिला छतरपुर ठाकुरबारी मंदिर से सुबह पूजा करके अपने सास के साथ घर लौट रही थी. उसी दौरान कोरबा से औरंगाबाद के रास्ते डेहरी ऑन सोन जाने वाली सिंह बस की चपेट में आ गई, जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. मृतक महिला का नाम गायत्री देवी है.
देवघर के पुराने सदर अस्पताल में आज से मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन
झारखंड कल्याण परिषद अंधापन नियंत्रण समिति के सहयोग से जिले के पुराना सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का फ्री में जांच व ऑपरेशन किया जायेगा. शुक्रवार को पुराना सदर अस्पताल के नेत्र वार्ड में इसका विधिवत उदघाटन सीएस डॉ रंजन सिन्हा एवं एसीएमओ डॉ सीके साही ने किया. बताया गया कि इस शिविर में मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा. शिविर के माध्यम से इस वर्ष चार हजार लोगों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं आंख की जांच आदि से लेकर निबंधन व ऑपरेशन तक की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्था को भवन, सफाई, बिजली, पानी आदि की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सचिव कमलेश्वर झा, अध्यक्ष नरेंद्र झा, कोषाध्यक्ष अनिल वर्णवाल, रामदेव वर्णवाल, विष्णु कुंअर, सुजीत दुबे, नीतू सिन्हा, रुबि वर्णवाल, गुड़िया कुमारी, विकास राउत, शैलेश झा, भोला वर्मा आदि लगे हुए हैं.
एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चीराचास में राष्ट्रीय सेमिनार आज
एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चीराचास बोकारो की ओर से चार एवं पांच नवंबर को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति के संवर्धन में अध्यापक शिक्षा की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने दी. कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय शिक्षा की प्राचीन प्रणाली को विकसित करना एवं पुन: स्थापित करना है ताकि भारत विश्व मंच पर फिर से ज्ञान की महाशक्ति बन सके. उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड विधान सभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, विशिष्ट अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीबीएमकेयू धनबाद के प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार करेंगे. मुख्य वक्ता डॉ बी आर आंबेडकर यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली के प्रो आनंद वर्धन, अतिथि वक्ता जेएनयू यूनिवर्सिटी के प्रो मनींद्र नाथ ठाकुर, पीजीडीएवी कॉलेज यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रो अभय प्रसाद सिंह, सेंट्रल यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के प्रो गोपाल कृष्ण ठाकुर सहित विभिन्न यूनिवर्सिटी के वक्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम आयोजक के सचिव संजीव कुमार ने बताया कार्यक्रम का समापन पांच नवंबर को होगा. समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्व विद्यालय बोधगया बिहार के माननीय कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही व विशिष्ठ अतिथि बोकारो के विधायक बिरंची नारायण एवं बी बी एम के यू के डीन एजुकेशन डॉ शर्मिला रानी , डी एस डबल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ,बीएसएल के इडी बी के तिवारी शामिल होंगे. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पांडा स्कूल के डायरेक्टर अनिता सिंह, राजेश कुमार, शालीग्राम सिंह, महाविद्यालय के प्रो रिमझिम सिंह, प्रो सीमा सिंह, प्रो कुमकुम कुमारी, संचिता गोस्वामी, दीप शिखा, नीलू कुमारी, भारती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
वित्त रहित शिक्षण संस्थानों की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
रांची. राज्य के वित्त रहित इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व मदरसा के प्राचार्यों, प्रधानाचार्य व शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक चार नवंबर को होगी. बैठक दिन के 11 बजे से सर्वोदय निकेतन उच्च विद्यालय धुर्वा में होगी. इसमें मांगों पर विचार-विमर्श कर आंदोलनात्मक निर्णय लिया जायेगा. इस संबंध में शुक्रवार को मोर्चा के अध्यक्ष मंडल की बैठक हुई. इसमें बैठक के मुद्दे तय किये गये. वित्त रहित शिक्षक व कर्मचारियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, स्कूल-इंटर कॉलेज का अधिग्रहण करने या घाटानुदान देने, इंटरमीडिएट शिक्षक कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली बनाने, वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही अनुदान की राशि चौगुनी करने, सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने, लंबित अनुदान की राशि दीपावली के पूर्व निर्गत करने आदि पर विचार कर रणनीति तैयार की जायेगी. साथ ही आगे के आंदोलन पर निर्णय लिया जायेगा. बैठक में सुरेंद्र झा, कुंदन कुमार सिंह, अरविंद सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, रोत्तम सिंह, देवनाथ सिंह, मनीष कुमार, फज्लुल कादिर अहमद, गणेश महतो, एन के सिंह, रणजीत मिश्रा, अनिल तिवारी आदि उपस्थित थे.
आज से रमना स्टेशन पर रुकेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस
धनबाद. यात्री सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेन संख्या 11447/48 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर रमना स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है. चार नवंबर, शनिवार से शक्तिपुंज एक्सप्रेस रमना स्टेशन पर रूकेगी. गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा सुबह 8.48 बजे रमना स्टेशन पहुंचेगी. वहां से 8.50 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 11448 जबलपुर-हावड़ा रात 1.33 बजे रमना स्टेशन पहुंचकर 1.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
आज से शुरू होगा एसकेएमयू में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
दुमका : सिदो-कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी में शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है. यह सम्मेलन एजुकेशन और एम्प्लोयबिलिटी विषय पर आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्से से जाने-माने शिक्षाविद् के साथ सेना और उद्योग जगत के लोगों का दुमका पहुंचने का सिलसिला जारी है. कार्यक्रम शनिवार सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के काॅफ्रेंस हॉल में आयोजित होगी. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद करेंगे एवं इस सत्र के मुख्य अतिथि इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के पूर्व कुलपति प्रो (डॉ) संजीव कुमार शर्मा होंगे. इस सत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा के पूर्व कुलपति हरिकेश सिंह, एमिटी यूनिवर्सिटी, रांची के शायंतनी बनर्जी एवं जेनरल मैनेजर सूरजजीत दास सम्मिलित होंगे. उद्घाटन समारोह के अतिरिक्त कुल दो टेक्निकल सेशन आहूत किया जाएगा पहला सत्र 11:45 से 1:30 तक चलेगा वहीं दूसरा सत्र 2:30 से शुरू होकर 4:00 तक चलेगा. ज्ञात हो इस सम्मेलन में 150 से भी अधिक शोधार्थी शामिल होंगे. इस सम्मेलन के समन्वयक डॉ. जयनेंद्र यादव ने कहा आयोजन समिति की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है अब तक लगभग 150 शोधार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वैसे शोधार्थी भी सम्मेलन स्थल पर सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जिन्होंने अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.