31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: राजस्थान के 7वीं पास साइबर क्रिमनल गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

राजस्थान के 7वीं पास साइबर क्रिमनल गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने राजस्थान से साइबर क्रिमनल रकीब खान (28) को गिरफ्तार किया है. उसे झारखंड लाया गया है. सातवीं पास रकीब लोगों के खाते से पैसे उड़ाने में माहिर है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में झारखंड के जमशेदपुर और बुंडू को क्लीन सिटी का अवार्ड

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग जारी हो गई है. इसमें झारखंड के दो शहरों को क्लीन सिटी अवार्ड मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी हुई, जिसमें जमशेदपुर और बुंडू को क्लीन सिटी का अवार्ड मिला है.

हेमंत सोरेन ने दीपिका पांडेय के पिता को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय के पिता अरुण पांडेय के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित हुए. सीएम ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Jharkhand Breaking News: राजस्थान के 7वीं पास साइबर क्रिमनल गिरफ्तार
Jharkhand breaking news: राजस्थान के 7वीं पास साइबर क्रिमनल गिरफ्तार 1

रामगढ़ में 25 हजार कैश समेत 17.53 लाख की लूट, 10 अपराधी किए गए पुलिस के हवाले

केदला (रामगढ़), वकील चौहान: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर स्टोर रूम सहित रूम का ताला तोड़कर अपराधियों ने 17 लाख 53 हजार के पार्ट-पूर्जे की लूट कर ली. अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों से 25 हजार नकद भी लूट लिए. सुरक्षा विभाग ने इस घटना में शामिल 14 अपराधियों को नयामोड़ से पकड़ लिया. इसमें से चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सुरक्षा विभाग ने दस अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया.

लातेहार में अमन साहू गिरोह के छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार: अमन साहू गिरोह के छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं.

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर रांची में निकली प्रभातफेरी

रांची: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 353वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई. गुरुवार को प्रभातफेरी सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहब के दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर नरेश पपनेजा, गुरदीप मल्होत्रा, दिलीप सिंह, बसंत काठपाल, सरदार गुरमीत सिंह, मनोहर लाल जसूजा के घरों के सामने से होते हुए गुरु कृपा अपार्टमेंट तथा वैष्णवी अपार्टमेंट गई और वहां से हरविंदर सिंह बेदी, मुकेश बजाज और दीनदयाल काठपालिया की गली हाेते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर अरदास के साथ विसर्जित हो गई. फेरी के समापन पर सत्संग सभा द्वारा संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया. फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर, गूंज काठपाल ने " सुख तेरा दित्ता लहीऐ तुध भावे ता नाम जपावे... एवं सब गोबिंद है सब गोबिंद है गोबिंद बिन नहीं कोए...तथा गुर के दरशन देख देख जीवां, गुर के चरणन धोय धोय पीवां... जैसे कई शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों को भक्तिमय कर दिया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि अंतिम दिन की फेरी पिस्का मोड़ गुरुद्वारा से निकलकर इटकी रोड स्थित लक्ष्मण दास मिढ़ा के फ्लैट जाएगी और वहीं पिछली 5 तारीख से निकाली जा रही प्रभातफेरी का समापन हो जाएगा.

हथियाडीह मामले में गिरफ्तार लोगों की रिहाई को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

आदित्यपुर: हथियाडीह मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की रिहाई को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर कार्रवाई का विरोध किया. ग्रामीणों ने जुलूस निकाला. इस दौरान टोल मोर के पास जुलूस को प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे रुकने को तैयार नहीं थे. इसके बाद जुलूस के रूप में आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां धरना-प्रदर्शन किया.

गिरिडीह में दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव, पुलिस तैनात

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को मिली तो पूरी पुलिस फोर्स की टीम मौके पर पहुंचकर पथराव कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को खदेड़ कर भगा दिया.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन को लेकर आवास पर जश्न का माहौल

रांची: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 80वें जन्मदिन को लेकर आवास पर जश्न का माहौल है. ढोल-नगाड़े के साथ कार्यकर्ता पहुंचे.

बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की.

17 जनवरी को आएगा नेट का रिजल्ट

रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर 2023 का रिजल्ट अब 17 जनवरी को जारी करने की घोषणा की है. पूर्व में एनटीए ने 10 जनवरी को रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी. एनटीए के निदेशक राजेश कुमार के अनुसार, मिचांग के कारण चेन्नई व आंध्रप्रदेश में पुनर्परीक्षा के कारण रिजल्ट जारी करने की तिथि में बदलाव किया गया है. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का आयोजन छह से 19 दिसंबर 2023 तक किया गया था. कुल 83 विषय में 945918 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

राज्यपाल से झारखंड में व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग

रांची: फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. उन्हें झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मांग पत्र सौंपा गया. राज्यपाल को बताया गया कि उनका संगठन राज्य के व्यापारियों, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और सर्विस प्रोवाइडर्स के कल्याणार्थ कार्य कर रहा है. झारखंड में व्यापारियों और उनके समुदाय से जुड़ी कई समस्याएं हैं, जिससे दिन प्रतिदिन व्यापारी जूझ रहे हैं. लेकिन, इसके लिए राज्य में कोई भी विशेष प्राधिकार का गठन अब तक नहीं हुआ है. इसलिए वे राज्य में व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं. श्री निराला ने कहा कि जिन व्यापारियों की बदौलत राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, वही डर-डरकर काम करने को विवश हैं. ऐसे में आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल में उमाशंकर सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, हरीश नागपाल, संगीता अग्रवाल आदि शामिल थे.

लोहरा अस्तित्व बचाओ रैली आज

रांची: लोहरा अस्तित्व बचाओ रैली की तैयारी को लेकर सामाजिक संगठन आदिवासी लोहरा समाज की बैठक पुराना विधानसभा मैदान में हुई. इसमें 11 जनवरी को इसी मैदान में होनेवाली रैली की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. समिति के केंद्रीय मीडिया प्रभारी संजय लोहरा ने रैली में शामिल होनेवालों से कहा है कि सभी वाहनों में सरना झंडा एवं बैनर पोस्टर लगाकर समय पर पहुंचें. महिलाएं सरना साड़ी और पुरुष सफेद शर्ट, सफेद कुर्ता और सरना गमछा पहन कर आने का प्रयास करें.

सरायकेला के गम्हरिया में बिजली पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

गम्हरिया: सरायकेला के गम्हरिया-गोविंदपुर (राजनगर) मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के रायबासा में बुधवार की रात बिजली पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. इसमें उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के बीरबांस निवासी अजीत लोहार (19 वर्ष) के रूप में की गयी है. बीरबांस निवासी दोस्त राजेश नायक घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस ने शव व बाइक को जब्त कर लिया है. फिलहाल शव गम्हरिया थाने में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें