10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: मेला सह प्रदर्शनी में परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे मंत्री बादल

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

मेला सह प्रदर्शनी में परिसंपत्तियों का होगा वितरण

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल शुक्रवार (15 दिसंबर) को दिन में 12:30 बजे अथवा विधानसभा सत्र के तुरंत बाद क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार स्थित बत्तख प्रजनन प्रक्षेत्र एवं हरा चारा अजोला शेड का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कांके स्थित सूकर प्रजनन क्षेत्र कांके में आयोजित मेला सह प्रदर्शनी में परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक दल के नेताओं के साथ की बैठक

झारखंड विधानसभा के स्पीकर कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में विधायक दल के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक विनोद सिंह एवं विधायक लंबोदर महतो उपस्थित थे.

Jharkhand Breaking News Live: मेला सह प्रदर्शनी में परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे मंत्री बादल
Jharkhand breaking news live: मेला सह प्रदर्शनी में परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे मंत्री बादल 1

पूजा सिंघल की ज़मानत पर अब आठ जनवरी को सुनवाई होगी

झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत पर अब आठ जनवरी को सुनवाई होगी. मनी लाउंडरिंग मामले में बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद हियरिंग की नई तारीख तय की गई. मनी लाउंडरिंग मामले में पूजा सिंघल जेल में बंद हैं.

भाजपा विधायक दल की बैठक शाम सात बजे

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम सात बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जेपी पटेल सहित विधायक शामिल होंगे.

चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू के वरीय उपाध्यक्ष और सहिस बने प्रधान महासचिव

आजसू पार्टी ने अपने केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की सहमति के बाद बुधवार को सूची जारी की गयी है. केंद्रीय कमेटी में वरीय उपाध्यक्ष के रूप सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को रखा गया है. वहीं प्रधान महासचिव पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस बनाये गये हैं. केंद्रीय पदाधिकारियों के चयन में राज्य के हर जाति, धर्म, क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है. अब जल्द ही केंद्रीय कमेटी की बैठक होगी. इसमें सारे नये पदाधिकारी शपथ लेंगे. फिर पार्टी का भावी कार्यक्रम तय होगा.

किन्हें क्या पद मिला : वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, हसन अंसारी, सुप्रीति मुर्मू, अकील अख्तर और कुशवाहा शिवपूजन मेहता. प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, महासचिव लंबोदर महतो, राजेंद्र मेहता, सुनीता चौधरी, रौशन लाल चौधरी, हरेलाल महतो, रवि शंकर मौर्या, खालिद खलील, उमेश सिंह भोगता सहित 34. संगठन सचिव-एस अली और जयपाल सिंह, सचिव गुड्डू यादव, सुनील महतो, भरत काशी, नंदलाल बिरवा, सुशील महतो, मंगल सोरेन, बबिता कुमारी, नमन ठाकुर, पारसनाथ उरांव सहित 134. मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, प्रवक्ता विकास राणा, सुधीर यादव, मनोज सिंह. कोषाध्यक्ष नंदू पटेल, सह कोषाध्यक्ष विमल बुधिया व मुख्य प्रशिक्षक संजय बसु मल्लिक.

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 14 दिसंबर को शाम सात बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुलायी गयी है. इसकी अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जेपी पटेल समेत पार्टी के विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक में राज्य के ज्वलंत मुद्दों भ्रष्टाचार, ध्वस्त विधि व्यवस्था सहित हेमंत सरकार की नाकामियों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी.

पशु-पक्षी मेला 15 दिसंबर को कांके में

पशुपालन विभाग 15 दिसंबर को पशु-पक्षी मेले का आयोजन कर रहा है. आयोजन क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय परिसर, कांके में किया जायेगा. उद्घाटन कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल करेंगे.

झारखंड के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन योजना के चयन का अंतिम मौका

ओल्ड पेंशन स्किम का चयन अंतिम तिथि तक भी नहीं कर पानेवाले कर्मियों के लिए अंतिम मौका है. उन्हें वित्त विभाग के पेंशन एवं लेखा निदेशालय की ओर से एक बार और मौका दिया गया है. इसके तहत निदेशालय ने एक प्रपत्र जारी किया है. इस प्रपत्र को भर कर कर्मियों को देना है. इसमें यह भी भरना है कि अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 तक पुरानी पेंशन योजना के विकल्प का चयन नहीं कर पाने का कारण क्या है. कारण बताने के लिए 14 विकल्प दिये गये हैं.

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 28 जनवरी को

राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 28 जनवरी को होगी. जैक द्वारा बुधवार को परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी. परीक्षा सभी जिला मुख्यालय में ली जायेगी. प्रवेश पत्र 15 जनवरी से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ से डाउनलोड होगा.

हेमंत सोरेन ने जामताड़ा को दी 634.30 करोड़ की सौगात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को जामताड़ा जिले को 634.30 करोड़ रुपए की सौगात दी. कुल 92 योजनाओं का तोहफा दिया. उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 26,126 लाभुकों के बीच 18,211.5 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण भी किया.

दशरथ चंद्र दास ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दशरथ चंद्र दास ने बुधवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. डीसी दास इसके पहले भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव और राजस्व पर्षद के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे.

रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में पूर्व मंत्री राजा पीटर को मिली जमानत

तमाड़ के तत्कालीन विधायक व पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में आरोपी पूर्व उत्पाद मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को झारखंड हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी है. जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद याचिका को स्वीकार करते हुए जमानत प्रदान की. खंडपीठ ने प्रार्थी गोपाल कृष्ण पातर द्वारा हिरासत में बितायी गयी अवधि तथा ट्रायल में गवाहों की अधिकता को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ जमानत की सुविधा प्रदान की.

कल शाम सात बजे प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से बुलाया गया है. सत्र में भाजपा की रणनीति तय करने के लिए 14 दिसंबर की शाम को सात बजे प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जेपी पटेल व पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे.

कोडरमा में चलती ट्रेन के शौचालय में महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : चलती ट्रेन में एक बार फिर से किलकारी गूंजी है. इस बार नेता जी एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में सफर कर रही गर्भवती महिला का शौचालय में प्रसव हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. मामला कोडरमा स्टेशन का है. इस मामले की सूचना के बाद आरपीएफ ने जच्चा-बच्चा को मिशन सेवा के तहत एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.

14 दिसंबर से फिर पटरी पर दौड़ेगी झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन 

पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दायल राम ने बताया कि हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12873/12874 का पुनः परिचालन 14 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ हो जायेगा. बता दें कि चार दिसम्बर 2023 को उक्त ट्रेन का परिचालन ठंड के मौसम में कोहरा और धुंध के कारण एक मार्च 2024 तक रेलवे बोर्ड ने रद्द कर दिया गया था. मामले को लेकर सांसद ने सात दिसंबर 2023 को चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात कर एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर व पत्राचार के माध्यम से हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने का अनुरोध किया था.

धनबाद में लोयाबाद थाना के एएसआई घूस लेते गिरफ्तार

धनबाद : लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा घूस लेते पकड़े गए. एसीबी की टीम ने उन्हें 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. एएसआई मनोज मिश्रा को एकड़ा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. लोयाबाद थाना में एएसआई से पूछताछ कर एसीबी उन्हें अपने साथ ले गयी.

सीएम हेमंत सोरेन ने जामताड़ा को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात

जामताड़ा के नाला प्रखंड के नुतनडीह मैदान में आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम हेमंत सोरेन भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

झारखंड के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव का तबादला

झारखंड के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, रांची के विशेष सचिव दशरथ चंद्र दास को ट्रांसफर करते हुए दक्षिणी छोटा नागपुर का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें पलामू प्रमंडल के मेदिनीनगर के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

15 दिसंबर को झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक

15 दिसंबर को शाम 4 बजे झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. या फिर विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद यह बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

जियो सर्विलांस के साथ फिर धीरज साहू के ठिकानों पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम

जियो सर्विलांस मशीनों के साथ एक बार फिर धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस नेता के आवास पर देर रात को ही सर्विलांस मशीनों के साथ टीम पहुंच गई थी. बुधवार (13 दिसंबर) को सुबह से डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर जांच कर रही है. बता दें कि पिछले सप्ताह ही झारखंड, बंगाल और ओडिशा में धीरज साहू एवं उनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी हुई. ओडिशा में 350 करोड़ रुपए से अधिक नकदी आयकर विभाग की टीम ने जब्त की है. नोटों की गिनती के दौरान 29 मशीनें जल गईं. हैदराबाद से बड़ी-बड़ी मशीनें मंगानी पड़ी थी.

धनसार-पॉलिटेक्निक जलमीनार की होगी सफाई, आज बाधित रहेगी जलापूर्ति

धनबाद. शहर के धनसार व पॉलिटेक्निक जलमीनार से बुधवार को जलापूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान जलमीनार की सफाई की जायेगी. पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से एक दिसंबर से शहर के जलमीनारों की सफाई शुरू की गयी है. 15 दिसंबर तक हर दिन अलग-अलग जलमीनारों की सफाई की जायेगी. अब तक धोबाटांड़, पुलिस लाइन स्थित जलमीनार, हीरापुर, सदर अस्पताल, स्टीलगेट, चीरागोड़ा व भूली जलमीनारों में सफाई की जा चुकी है.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी शुरू, 14 को होगी बैठक

विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा सत्र को लेकर 14 दिसंबर को पक्ष-विपक्ष की बैठक होगी. सत्ता पक्ष के विधायक सीएम आवास में साथ बैठेंगे. इस बैठक में झामुमो, कांग्रेस व राजद विधायक विपक्ष के सवालों को लेकर रणनीति बनायेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. उधर भाजपा ने 14 दिसंबर की शाम विधायक दल की बैठक बुलायी है. बैठक में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ सभी विधायक सरकार को घेरने के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सरकार से पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चर्चा होगी.

टाटा-छपरा को प्रतिदिन चलाने, आदित्यपुर में ट्रेनों के ठहराव की मांग

जमशेदपुर. राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सियाराम बैठा ने डाक के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया है. इसमें उन्होंने टाटा-छपरा को प्रतिदिन चलाने व आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर सभी रूट की गाड़ियों के ठहराव की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें