14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE:रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सिंह मोड़ के पास फायरिंग, गाड़ी में तोड़फोड़

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सिंह मोड़ के पास फायरिंग, स्कॉर्पियो में तोड़फोड़

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सिंह मोड़ के पास अपराधियों ने फायरिंग की है. स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की गयी है. बताया जा रहा है कि बिरसा चौक से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर फायरिंग की गयी है. हथियार के साथ इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है.

हजारीबाग में एक कार ड्राइवर की लापरवाही से बरही चौक दो घंटे रहा जाम

बरही, हजारीबाग: एक कारवाले की लापरवाही की वजह से बरही चौराहा करीब दो घंटे जाम रहा. कार चौक पर खड़ी कर वह लापता हो गया. इसके चलते जीटी रोड, एनएच-33 व एनएच 31 पर बड़ी-छोटी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. लगभग दो घंटे तक प्रमुख सड़कें अस्त-व्यस्त रहीं. कार मालिक ने अपनी कार हटायी, तब जाम से छुटकारा मिला. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा

झारखंड स्थापना दिवस पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तीसरे चरण का होगा शुभारंभ

रांची: झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. इस समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण की उपस्थिति में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तीसरे चरण का शुभारंभ होगा.

झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कमेटी का विस्तार, तनवीर खान उपाध्यक्ष व अख्तर अली बने प्रदेश महासचिव

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की स्वीकृति के बाद झारखंड प्रभारी उमैर खान ने आज मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कमेटी का विस्तार किया है. इस कमेटी में 13 उपाध्यक्ष, 33 महासचिव, 45 सचिव एवं तीन प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं.

लातेहार के बुकरू कोल साइडिंग परिसर में हाईवा पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

बालूमाथ (लातेहार), सुमित: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड के बुकरू कोल साइडिंग परिसर में हाईवा पर गोलीबारी की गयी है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.

मंत्री चंपई सोरेन ने दिल्ली के भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन का किया उद्घाटन

रांची: दुनिया के सबसे बड़े मेले में से एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ आज मंगलवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ. जी-20 समिट के बाद प्रगति मैदान में दूसरा बड़ा आयोजन किया जा रहा है. मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड पवेलियन का उद्घाटन किया.

रांची के कांग्रेस भवन में मनायी गयी पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनायी गयी. रांची के कांग्रेस भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं ने जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनायी. इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया.

पलामू टाइगर रिजर्व से एक लाख रुपये के महुलान पत्ता पिकअप वैन जब्त

बेतला, संतोष कुमार : पलामू टाइगर रिजर्व में गारू पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत रूद बीट में गुप्त सूचना के आधार पर सीमाखास पुलिस पिकेट के पास वन विभाग की टीम ने महुलान पत्ता से लदा एक बोलेरो पिक वैन जब्त किया है, विभाग के अनुसार पत्ता का मूल्य करीब एक लाख रुपये है. हालांकि, वाहन चालक व खलासी रात्रि में अंधेरा होने के कारण भाग गए. पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन समेत पिकअप वाहन जब्त किया गया. सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया था. बीती रात करीब 11:00 बजे पिकअप वैन जैसे ही वहां पहुंचा टीम के लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए, उसे अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग में मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.

Jharkhand Breaking News Live:रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सिंह मोड़ के पास फायरिंग, गाड़ी में तोड़फोड़
Jharkhand breaking news live:रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सिंह मोड़ के पास फायरिंग, गाड़ी में तोड़फोड़ 1

आज जामपानी में मंत्री हफीजुल अंसारी

सिमडेगा. बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कला मंच व संत जोसेफ क्लब के तत्वावधान में ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी में सांस्कृतिक नाच गान प्रतियोगिता और 12वां स्व फादर रेने देवक मेमोरियल पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 14 नवंबर मंगलवार को सुबह आठ बजे से किया गया है. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता और झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय और उद्घाटनकर्ता के रूप में मंत्री मो हफीजुल हसन अंसारी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक फादर थॉमस सोरेंग ने दी.

आज टाटानगर पहुंचेंगे रेल जीएम, खूंटी में पीएम के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा मंगलवार की सुबह टाटानगर पहुंचेंगे. वे यहां से बादामपहाड़ स्टेशन का निरीक्षण करने जायेंगे. वहां स्टेशन का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. बादामपहाड़ का निरीक्षण करने के बाद वापस टाटानगर आयेंगे. यहां रुकने के बाद रांची जायेंगे, जहां खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे लौट जायेंगे.

मानगो-कदमा में बिजली विभाग का ऊर्जा मेला आज

जमशेदपुर. बिजली विभाग मंगलवार को मानगो के सब डिवीजन में मंगलवार को ऊर्जा मेला का आयोजन होगा. सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक मेला कदमा उलियान पावर सब स्टेशन और मानगो जवाहनगर पावर सब स्टेशन में लगेगा. इसमें उपभोक्ता को 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ देने, नया बिजली कनेक्शन देने, बिजली बिल समेत अन्य गड़बड़ी का निदान करने, बिजली बिल जमा लेने समेत अन्य कार्य किये जायेंगे. यह जानकारी मानगो विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने दी.

गोवर्धन पूजा आज, कल मनेगा भाई दूज

आज गोवर्धन पूजा है. यह पर्व कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस दिन गोवंश की पूजा-अर्चना की जाती है. श्री कृष्ण व गोबर से बने गोवर्धन की लेटी हुई प्रतिमा का निर्माण किया जाता है. बुधवार को यम द्वितीया और चित्रगुप्त पूजा है. इस दिन यमुना नदी में स्नान और यम पूजन की परंपरा है. वहीं भाई-बहन के प्रेम का त्योहार भाई दूज 15 नवंबर को मनाया जायेगा. बंग समुदाय में इसे भाई फोटा कहा जाता है. बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनके लंबे जीवन की कामना करती हैं. दूब घास से उनका आशीर्वाद कर आरती उतारेंगी. बंग समुदाय में यम को भी कोसने की प्रथा है. पंडित दिवाकर शास्त्री ने बताया कि शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 14 नवंबर को दोपहर 2:36 बजे शुरू हो रही है, जो 15 नवंबर को दोपहर 1:47 बजे तक रहेगी.

रांची नगर निगम क्षेत्र में आज शाम छह बजे से निषेधाज्ञा लागू

राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ द्वारा 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में रैली आयोजित करने की सूचना पर प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. एसडीओ रांची द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसी सूचना है कि सचिवालय स्वयं सेवक संघ से जुड़े कर्मी मुख्यमंत्री आवास का घेराव और नंग-धडंग प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं, उसी दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री भी शहर में होंगे. इसी को देखते हुए सरकारी कामकाज में व्यवधान के साथ-साथ यातायात बाधित न हो, इसके लिए धारा 144 लागू की जा रही है. निषेधाज्ञा 14 नवंबर की शाम छह बजे से 15 नवंबर की रात्र 11 बजे तक लागू रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें