Jharkhand Breaking News LIVE: नॉर्थ ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे सीयूजे के दीपदेव

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | December 18, 2023 9:58 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में नॉर्थ ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप, सीयूजे के दीपदेव लेंगे भाग

रांची: 20-23 दिसंबर 2023 तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (पंजाब) में होने वाली नॉर्थ ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड (रांची) से दीपदेव भाग लेंगे. ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड रांची के एमटेक ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग 1st ईयर के स्टूडेंट हैं. बता दें कि 20-23 दिसंबर 2023 तक मोहाली पंजाब में बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी. यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर प्रोफेसर केबी दास, रजिस्ट्रार के कोसल राव, डीएसडब्ल्यू प्रो रत्नेश विश्वकसेन, खेल प्रभारी ऋषिकेश महतो एवं सिविल ब्रांच के विभाग के प्रमुख डॉ अजय कुमार, कोच उदित नारायण प्रसाद एवं प्रियंका कुमारी और सभी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने शुभकामनाएं दीं. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दीपदेव 18 दिसंबर को यहां से रवाना हुए. दीपदेव 2018 एवं 2023 में नेशनल और उसके बाद दो बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेल एवं 5 स्टेट्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप और 5 डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एवं अन्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेल चुके हैं. वे भागलपुर के पीरपैंती जिले के बाखरपुर के रहनेवाले हैं. माता रंजू देवी एवं पिता शिवजी पासवान बेहद खुश हैं.

डिफॉल्टर व्यापारी पर होगी कार्रवाई, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ की बैठक में हुआ निर्णय

रांची: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ कार्यालय में बैठक की गयी. पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया सहित कई सदस्यों ने पंचायत समिति के केस की समीक्षा के क्रम में कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे. साथ ही पंचायत समिति को और मजबूत बनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिए. उन्होंने बताया कि सदस्यों ने पंचायत समिति को अपने व्यापारियों में बेचे गए उधार के भुगतान नहीं करने पर केस किया था. समीक्षा बैठक में कई निर्णय लिए गए. डिफॉल्टर व्यापारियों का केस पंचायत समिति में आया है. उनको पंचायत समिति द्वारा पत्र भेज कर सदस्यों का रुपए देने का आग्रह करने के बाद भी अगर व्यापारी रुपए नहीं देते हैं तो पंचायत समिति में उनका केस दर्ज किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष विक्रम खेतावत, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, अनिल जालान, कार्यकारणी सदस्य राजेश कंदोई, विवेक मेहता, सौरभ बथवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

बोकारो में बाइक सवार अपराधियों ने की 97000 की छिनतई

बोकारो में अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. बोकारो सिटी इलाके में तीसरे दिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पॉस इलाके के सिटी सेंटर में एसबीआई से पैसा निकाल कर कोटक महिंद्रा बैंक में जमा करने जा रहे राजकुमार जायसवाल से बाइक सवार अपराधियों ने 97000 की छिनतई कर ली.

खूंटी में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज, 6.5 एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट

खूंटी, चंदन कुमार: खूंटी जिले में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. सोमवार को अड़की थाना क्षेत्र के चाड़ाडीह और मारंगहादा थाना क्षेत्र के डांडियादाग में करीब 6.5 एकड़ में लगी अफीम की फसल को पुलिस ने नष्ट कर दिया. अड़की के कोइलजोरबेड़ा में ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया. थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने अफीम की खेती के दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधानों का जानकारी दी. ग्रामीणों से अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने की अपील की गयी. इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गयी.

पलामू में सीबीआई की छापेमारी, पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता अरेस्ट

मेदिनीनगर: पलामू के मेदिनीनगर स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार को सीबीआई ने छापेमारी की. मुख्य डाकघर में मुख्य डाक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता को सीबीआई ने घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है.

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से वाहन चोरी के आरोप में पांच अरेस्ट

रांची: वाहन चोरी के आरोप में अरगोड़ा थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन, विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने सीएम हेमंत सोरेन हजारीबाग के इचाक प्रखंड पहुंचे हैं. इचाक के बोधीबागी मैदान से मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना, पति की मौत पत्नी घायल

हजारीबाग जिले के चौपारण एनएचटू स्थित सांझा के पास सोमवार को धनबाद से औरंगाबाद जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में चालक धीरेंद्र कुमार सिंह 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी. जबकि कार पर सवार उनकी पत्नी मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सूचना पाते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. जबकि उनकी घायल पत्नी को सामुदायिक अस्पताल चौपारण में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

अवैध कोयला लेकर जा रहे बाइक का टायर फटा, चालक की मौत

बोकारो, संजय कुमार मिश्रा : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमो पंचायत के हथबजवा में अवैध कोयला लेकर जा रहे बाइक का टायर ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण बाइक चालक कोयले के साथ गिर गया और कोयला से दबकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत महलीबांध के रहने वाले अनिल यादव के रूप में की गई है. घटना रविवार रात लगभग साढ़े तीन बजे की है. घटना के बाद बाकी कोयला कारोबारी और उसके परिजन मृतक का शव लेकर भाग गए. अनिल अवैध कोयला बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत नयी बस्ती से लोडकर बगोदर थाना क्षेत्र के मड़मो खेतको आदि स्थानों पर ले जाकर बेचने का काम करता हैं. बाइक से कोयला तस्करी करने वाले एक बाइक पर 32 बोरा कोयला लेकर चलते हैं.

विधानसभा के समीप आज मोर्चा का धरना प्रदर्शन

रांची. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 दिसंबर को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा. इस प्रदर्शन के माध्यम से ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, जाति आधारित जनगणना कराने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यवसायियों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्यों की जमीन लूट आदि मामले पर रोक लगाने की मांग की जायेगी. धरना प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को मांगों से संबंधित स्मार-पत्र सौंपा जायेगा.

सिल्ली में गूंज महोत्सव का आज से आगाज, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

सिल्ली स्टेडियम में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का आगाज सोमवार से होगा. महोत्सव का उदघाटन सोमवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. इससे पूर्व राज्यपाल समेत अन्य अतिथि स्टेडियम परिसर में स्थापित झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. समारोह में पहले दिन लगभग पांच हजार छऊ कलाकार एवं 10 हजार स्कूली छात्राएं कार्निवाल एवं स्टेडियम परिसर में सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देंगे. महोत्सव की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम सिल्ली स्टेडियम में हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे. वहीं छात्राओं ने भी सामूहिक नृत्य का अभ्यास किया. वहीं महोत्सव की पूर्व संध्या पर सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों से कैंडल मार्च निकाला गया. गांव की महिलाएं व पुरुष ने हाथों में कैंडल लेकर निकले और कस्बे का भ्रमण किया. लोगों ने अभियान गीत ले मसाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के...गीतों की धून के साथ पदयात्रा की. सिल्ली एवं मुरी से स्टेडियम परिसर तक कैंडल मार्च में हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. कैंडल मार्च के समापन पर सभा का आयोजन किया गया. संरक्षक सुदेश महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कहा कि महोत्सव की गूंज पूरे देश तक फैलेगी. महोत्सव का उद्देश्य शिक्षा और विकास की राह पर अग्रसर होना है. मौके पर गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उपप्रमुख आरती देवी, संजय सिद्धार्थ, सुशील महतो, लक्ष्मण महतो, ब्रजेश प्रसाद, लंबोदर महतो, धीरेंद्र महतो, रतन गुप्ता व समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

गढ़वा में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, थाना प्रभारी को गोली लगी

गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा के जंगल में रविवार की रात करीब 11:00 बजे पुलिस की जेजेएमपी के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को बांह में एक गोली लगी है. उन्हें घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. थाना प्रभारी खतरे से बाहर बताये गये हैं.

पंचायत स्वयंसेवक आज घेरेंगे विधानसभा

रांची. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. घेराव का कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा. राज्य के अलग-अलग जिलों से स्वयंसेवक यहां पहुंच रहे हैं. सारे स्वयंसेवक जमा होकर दिन के 12 बजे विधानसभा का घेराव करने पहुंचेंगे. इधर, आज राजभवन के पास स्वयंसेवकों के धरना कार्यक्रम का 164 वां दिन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पिछले बार भी सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया गया था. इस बार का घेराव ऐतिहासिक होगा. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी.

आज इचाक आएंगे सीएम, 536.608 करोड़ रुपये से 334 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बोधीबागी मैदान में आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें खुद सीएम हेमंत सोरेन शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री 536.608 करोड़ रुपये से 334 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.

भिखारी ठाकुर की जयंती आज

जमशेदपुर. नाई जागृति संघ की ओर से 18 दिसंबर को जनकवि भिखारी ठाकुर की जयंती मनायी जायेगी. यह जानकारी रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी. कहा गया कि जयंती संघ के प्रधान कार्यालय, जाहिरा कॉलोनी सोनारी में मनायी जायेगी. यह भी कहा गया कि इसको लेकर वृहद कार्यक्रम 21 दिसंबर को होगा, जिसमें संस्कृति कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Exit mobile version