12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: विकास कार्यों के कारण गोरखपुर–हटिया मौर्य एक्सप्रेस रहेगी रद्द

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

विकास कार्यों के कारण गोरखपुर–हटिया मौर्य एक्सप्रेस रहेगी रद्द

रांची: उत्तर पूर्व रेलवे में विकास कार्यों (नॉन इंटरलॉकिंग) की वजह से रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/12/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/01/2024 तक गोरखपुर से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/12/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/01/2024 तक हटिया से रद्द रहेगी.

झारखंड विधानसभा के समक्ष वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने दिया धरना

रांची : झारखंड में संचालित 1250 वित्तरहित इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, संस्कृत स्कूल व मदरसा के शिक्षाकर्मियों ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. राज्यकर्मी का दर्जा देने, महंगाई को देखते हुए अनुदान की राशि चौगुना करने, वित्तीय वर्ष 2020-21 के बचे हुए स्कूल-कॉलेजों को अनुदान की राशि अविलंब निर्गत करने, सेवानिवृत्ति की आयु छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 62 वर्ष करने की मांग को लेकर झारखंड वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में महाधरना दिया गया. धरना में संस्कृत शिक्षक पीला वस्त्र पहन कर आये हुए थे, जबकि मदरसा शिक्षक टोपी पहने हुए थे. राज्य के विभिन्न जिलों से आये हजारों वित्तरहित शिक्षक व कर्मचारी महाधरना में शामिल हुए.

सीयूजे में विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास

रांची: सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) के ब्वॉयज हॉस्टल में एडमिनिस्ट्रेटिव वार्डन डॉ रजनीकांत पांडे के उत्साह और डॉ सुभाष बैठा, डॉ रत्नेश एवं सभी विद्यार्थियों के आपसी सहयोग द्वारा योगाभ्यास एवं साफ-सफाई का कार्य किया गया. योगाभ्यास में योग गुरु श्याम द्वारा योग और आसान का अभ्यास कराते हुए इसके लाभ को समझाया गया. उन्होंने वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मासन, वज्रासन इत्यादि का अभ्यास कराया गया. योगाभ्यास में प्राणायाम को विस्तृत रूप से समझाया एवं अभ्यास कराया और कहा कि इसमें श्वसन क्रिया द्वारा मन को एकाग्र किया जाता है. हॉस्टल वार्डन डॉ रत्नेश ने बताया कि प्राणायाम में विद्यार्थियों को अनुलोम - विलोम, भ्रामरी एवं उदगीत अवश्य करनी चाहिए इससे मन और चित्त स्वस्थ्य एवं एकाग्रचित रहता है. छात्रावास परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.

पश्चिमी सिंहभूम से दो आईईडी बम बरामद

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम से सुरक्षाबलों ने दो आईईडी बम बरामद किया है. नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गयी है.

श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत को लेकर बसंत विहार में निकाली गयी शोभायात्रा

रांची: विश्व हिंदू परिषद अगाशे नगर में श्री अयोध्याधाम राम जन्मभूमि पूजित अक्षर को लेकर भ्रमण किया गया. महर्षि नगर मंदिर से बसंत विहार मंदिर में अक्षत लाया गया. इस मौके पर क्षेत्र के सभी श्रद्धालु इस शोभायात्रा अपने शीश पर अक्षत कलश को लेकर मंदिर पहुंचे. मंदिर में आरती और प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों के अलावा क्षेत्र के सभी लोग शामिल हुए. मंदिर कमेटी से बीएन सिंह, एनके पाठक, प्रभात रंजन सिंह, सत्य नारायण सिंह, एसपी सिंह, बीरेंद्र शर्मा, मन्दिर के पुजारी अर्जुन पंडित, आरएसएस से भोला विश्वास, उदय सिंह, रावत जी, डीएन सिंह, एसके दुबे, दीपक वर्मा, पवन, दीनानाथ गुप्ता, विहिप के प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन एवं नगर के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.

खूंटी में जेनरेटर व मिक्सर मशीन को किया आग के हवाले, प्राथमिकी दर्ज

खूंटी, चंदन कुमार: अड़की और मुरहू की सीमा पर स्थित कंडेर के दनाय नाला में निर्माणाधीन पुल के निर्माण में लगे एक जेनरेटर और मिक्सर मशीन को आग लगा दिया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह को पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गयी. पुलिस पुल निर्माण कार्य में लगी एजेंसी से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने नक्सली घटना होने की पुष्टि नहीं की है. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अड़की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

झारखंड में बाढ़ से निबटने के लिए 21 दिसंबर को मॉक ड्रिल करेगा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

रांची: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (भारत सरकार) के ब्रिगेडियर बीरेन्द्र ठाकर की अध्यक्षता में झारखंड में बाढ़ से निबटने के लिए झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सभी संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गयी. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 21 दिसंबर को मॉक ड्रिल करेगा.

सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव पर बच्चे पुरस्कृत

रांची: सरस्वती शिशु मंदिर (निफ्ट, हटिया) का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसमें विद्यालय के भैया-बहनों ने सामूहिक गीत, आसन, योग का शानदार प्रदर्शन किया. 100 मीटर की दौड़, बाधा दौड़, गोली चम्मच, सुई-धागा, रस्साकशी आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बौद्धिक विकास के लिए पढ़ाई-लिखाई आवश्यक है, उसी प्रकार शारीरिक विकास के लिए खेलकूद एवं व्यायाम भी आवश्यक है. सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों को उत्तम शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का भी कार्य कर रहा है. ऐसे विद्यालयों से पढ़े हुए बच्चे बड़े होकर कई क्षेत्रों में राष्ट्र सेवा के कार्य में लगे हुए हैं. अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार गिरि ने एवं कार्यक्रम संचालन आचार्या अर्चना सिंह ने किया. मौके पर लाल आशीष नाथ शाहदेव, विद्यालय के आचार्य राजीव कुमार रवि, रंजीत कुमार मिश्र, वीणा गिरी, लवली गोस्वामी, सीमा शर्मा, अनिलता कुमारी समेत कई अभिभावक उपस्थित थे.

झारखंड विधानसभा को घेरने सैकड़ों की संख्या पहुंचे पारा शिक्षक

झारखंड विधानसभा के बगल में कुटे मैदान में सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक विधानसभा घेराव करने पहुंचे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है.

Jharkhand Breaking News Live: विकास कार्यों के कारण गोरखपुर–हटिया मौर्य एक्सप्रेस रहेगी रद्द
Jharkhand breaking news live: विकास कार्यों के कारण गोरखपुर–हटिया मौर्य एक्सप्रेस रहेगी रद्द 1

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम

कटकमसांडी (हजारीबाग), उमाकांत शर्मा: हजारीबाग-बड़कागांव रोड के ओदरना गांव के पास सड़क दुर्घटना हुई. इसमें छोटू गंझू की मौत हो गयी. विरोध में ग्रमीणों ने मंगलवार की सुबह 08 बजे से सड़क जाम कर दिया .मृतक बड़कागांव प्रखंड के जुबरा गांव के पननवा टांड का रहनेवाला बताया जाता है. घटना सोमवार की शाम की है. घटना के बाद युवक को हॉस्पिटल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार सुबह मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति के समझाने बुझाने के बाद जाम हटा लिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को लाभ दिलाया जायगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

दाहू यादव के घर पर सीबीआई की छापेमारी

अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. मंगलवार सुबह करीब 11:15 बजे सीबीआई दाहू यादव के आवास पहुंची, जहां से उनके आवास के निकट बने बथान में पहुंचकर सीबीआई ने जांच पड़ताल की. साथ ही कई से पूछताछ भी की.

रांची में निर्माणाधीन पुल के नीचे गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

रांची के मांडर थाना इलाके में निर्माणाधीन पुल के नीचे गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना सोमवार देर राज की. दोनों युवक डकरा खलारी के रहने वाला थे.

Google में बोकारो थर्मल की छात्रा को मिला 56 लाख का पैकेज

बोकारो थर्मल की छात्रा को गूगल में 56 लाख का पैकेज मिला है.

आज शहर पहुंचेंगे बच्चों के चहेते ‘शक्तिमान’

जमशेदपुर: टेलीविजन पर बच्चों के सबसे चहेते फेम शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना मंगलवार को शहर पहुंच रहे हैं. वे शेन इंटरनेशनल स्कूल के कांड्रा कैंपस में आयोजित क्वांटम 2023 में शामिल होंगे. इस दौरान स्कूली बच्चों को जहां वे नैतिकता का पाठ पढ़ाएंगे, वहीं मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी करेंगे. शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अविनाश सिंह राजा ने कहा कि मुकेश खन्ना अपने जीवन के अनुभवों को बच्चों के बीच साझा कर उनमें नैतिक ज्ञान का बीजारोपण करने का प्रयास करेंगे. बच्चे की साइकोलॉजी यह होती है कि वे देख कर सबसे अधिक सीखते हैं. यही कारण है कि समय-समय पर इस प्रकार के पर्सनालिटी को बुलाया जाता है, ताकि बच्चों में उनके जैसा बनने की प्रेरणा जगे. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर आईटी छापा

रांची में पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर आयकर छापा पड़ा है. रांची के मेन रोड में जय सिंघानिया का दुकान है.

लोयोला मैदान में क्रिसमस गैदरिंग और मेला आज से

रांची. लोयोला मैदान में क्रिसमस गैदरिंग और मेला की शुरुआत मंगलवार को शाम 4:30 बजे होगी. शुभारंभ आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो करेंगे. पल्ली खेल समिति ने बताया कि मेला 19 से 22 दिसंबर तक लगेगा, जिसका समय दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक निर्धारित है. साथ ही प्रतिदिन बच्चे और युवा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम चार बजे तक मंच पर प्रस्तुति देंगे. शाम पांच से रात नौ बजे तक प्रोफेशनल कलाकार प्रस्तुति देंगे. फूड स्टॉल भी खास होंगे. इसके अलावा क्रिसमस से जुड़ी सामग्री, टू व फोर व्हीलर, ढोल नगाड़े आदि के स्टॉल भी खास होंगे. लोग मिकी माउस, झूले, फन जोन का सपरिवार आनंद ले सकते हैं.

आज 81वां सुंदरकांड पाठ

श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 81वा सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का संगीतमय सामूहिक पाठ होगा. यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे शुरू होगा.

एमएसीपी संघर्ष मोर्चा का धरना-प्रदर्शन आज

रांची. एमएसीपी संघर्ष मोर्चा झारखंड के तत्वावधान में 19 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष कुटे मैदान में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें राज्य के सभी जिलों के शिक्षक शामिल होंगे. यह जानकारी झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव व झारखंड प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने दी. गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि बिहार में वर्ष 2010 में ही सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को 10, 20 व 30 वर्ष की सेवा करने पर एमएसीपी का लाभ मिल रहा है. वर्ष 2019 में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देय है. वहीं झारखंड में प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ साैतेला व्यवहार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें