Jharkhand Breaking News LIVE: हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को किया गया रिशेड्यूल
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
गिरिडीह पुलिस ने 3 घंटे के भीतर सुलझा दी किडनैपिंग की गुत्थी
गिरिडीह पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर एक किडनैपिंग की न सिर्फ गुत्थी सुलझा दी है, बल्कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है और किडनैपिंग के लिए इस्तेमाल की गई बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है. वंही किडनैपिंग की घटना को अंजाम देने वाले किडनैपरों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.
हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को किया गया रिशेड्यूल
लिंक रेक के देरी से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को आज के लिए रिशेड्यूल किया गया गया है. 15:40 बजे की जगह यह ट्रेन आज 16:40 बजे हटिया से खुलेगी.
सीएम आवास के निकट कुप्पू स्वामी बिल्डिंग में लगी आग
मुख्यमंत्री आवास के निकट कुप्पू स्वामी बिल्डिंग में आग लग गई. घटना के बाद फौरन दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
मानगो दोहरा हत्याकांड, फरार आरोपियों का घर आज होगा कुर्क
जमशेदपुर. मानगो दोहरा हत्याकांड में फरार चल रहे जमशेद, कादिर और अरशद की संपत्ति कुर्क करने का आदेश मंगलवार को कोर्ट ने जारी कर दिया. बुधवार को पुलिस तीनों के घर की संपत्ति कुर्क करेगी.
बोकारो थर्मल में रोजगार मेला आज
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित नियोजनालय कार्यालय के तत्वाधान में बुधवार को स्थानीय डीवीसी जमा दो विद्यालय मैदान में दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. नियाेजन पदाधिकारी बम बैजू ने बताया कि आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियो में रोजगार दिया जायेगा. रोजगार मेला में कई कंपनियां आयेंगी. रोजगार के लिए आवेदन देने वालों का राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. जिनका निबंधन नहीं हुआ है, वे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो फोटो लेकर आएं.
पूर्व राज्यसभा सांसद वृंदा करात आज साहिबगंज में
साहिबगंज. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद वृंदा करात, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य सचिव मंडल सदस्य मोहम्मद इकबाल सर्किट हाउस में सुबह 8:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे व 10:30 बजे लालबथानी हाट में अनसर्वे भूमि को लेकर सभा को संबोधित करेंगे व दो बजे कल्याणचक गोसाई गांव में कार्यकर्ता से बैठक कर 3:30 बजे उधवा प्रखंड के पियारपुर दियारा में सभा को संबोधित कर पाकुड़ की ओर प्रस्थान करेंगे व 21 दिसंबर को बरहरवा प्रखंड के श्रीकुंड मैं सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी लोकल कमेटी सचिव श्यामसुंदर पोद्दार ने दी.
दुमका नगर में आज 10 से दो बजे तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
दुमका नगर. 33 केवी श्री अमड़ा फीडर में मरम्मती कार्य एवं महारो ग्रिड में वे-शिफ्टिंग के कारण बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके लिए 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र श्री अमड़ा, कुरुवा, मसलिया, मकरमपुर, दोंदिया, काठीकुंड, दुर्गापुर, ढाका, महारो से जुड़े सभी फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसकी जानकारी विद्युत कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने दी.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, आज आत्मदाह करेंगे आरटीआई कार्यकर्ता
धालभूमगढ़. प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत में मनरेगा योजनाओं में हुई अनियमितता और सरकारी राशि की लूट के संबंध में झारखंड आंदोलनकारी सह सूचना अधिकार कार्यकर्ता अजीत कुमार साउ ने कई बार जिला और प्रखंड प्रशासन को पत्र लिखा. लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने 20 दिसंबर को राजभवन के समक्ष आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. 23 नवंबर को उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी. पत्र में कहा गया है कि 2 फरवरी, 13 मार्च और 10 अप्रैल को तीन आवेदनों के माध्यम से उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि कोकपाड़ा पंचायत में मनरेगा योजना और अन्य योजनाओं में करोड़ों के बगैर काम किए गए लूट हुई है. परंतु सही जांच और कार्रवाई नहीं होने से 15 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष उन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस द्वारा रोक दिया गया.