Jharkhand Breaking News LIVE: पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों पर लाठीचार्ज
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों पर लाठीचार्ज
अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों पर आज लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज से पहले आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया.
धनबाद में कोयला चोरों ने कोलकर्मियों और सीआईएसएफ पर की पत्थरबाजी
धनबाद में कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. कोयला चोरी करने वालो आतंक ऐसा है कि वे दिनदहाड़े परियोजना पहुंच कर रहे कोयला की लूट कर रहे हैं. आज भी लोयाबाद थाना क्षेत्र में कोयला चोर कोयला की लूट कर रहे थे. विरोध करने पर उन्होंने कोलकर्मियों और सीआईएसएफ के साथ मारपीट की. उनपर पत्थरबाजी भी की. साथ ही दो हॉलपेक वाहन के शीशा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
सिकनी कोल परियोजना में कोयला उठाव को लेकर विवाद बढ़ा, जिलाध्यक्ष पर दबंगई का आरोप
लातेहार जिले के चंदवा के सिकनी कोल परियोजना में कोयला उठाव को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस विवाद में झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के बॉडीगार्ड घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष ने कहा कि जिलाध्यक्ष दबंगई दिखा रहे हैं. दूसरे पक्ष का कहना है कि पुलिस हमारा आवेदन नहीं ले रही है.
लोहरदगा में एक बार फिर उग्रवादियों का तांडव
लोहरदगा में एक बार फिर उग्रवादियों ने तांडव मचाया है. उग्रवादियों ने लोहरदगा जिला के कैरों प्रखंड क्षेत्र के एडादोन के पास नंदिनी डैम के तीन नहरों के पक्कीकरण और मरम्मती के काम में लगे मशीनों को बुधवार की रात आग के हवाले कर दिया. उग्रवादियों ने एक पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया है. प्रथम दृष्टया यह कार्य उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का बताया गया है.
साहिबगंज में सीबीआई की जांच तीसरे दिन भी जारी, ईडी के गवाह विजय हांसदा का मामला
1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी के गवाह विजय हांसदा के केस की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची हुई है. सीबीआई की टीम ने तीसरे दिन भी जांच का सिलसिला जारी रखा. गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे ही सीबीआई की चार सदस्य टीम भवानी चौकी स्थित विजय हांसदा के घर पहुंच कई जानकारी हासिल की है. करीब एक घंटे तक गांव के लोगों से जानकारी हासिल की गई है. साथ ही पूछताछ के लिए करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को भी साथ लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
हजारीबाग में कोयला जलाकर सोये थे कुछ लोग, चार की मौत
हजारीबाग कटकम दाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में कुछ लोग बुधवार की रात कोयला जलाकर सोये थे. कमरे का दरवाजा बंद था. बताया जा रहा है कि चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी बिहार के रहने वाले थे.
हैदराबाद-रक्सौल के कोच संयोजन में बदलाव
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (वाया रांची) के कोच संयोजन में बदलाव किया गया है. अब उक्त ट्रेन में कुल 23 कोच लगाये जायेंगे. ट्रेन संख्या 07051 में 23 दिसंबर से और ट्रेन संख्या 07052 में 26 दिसंबर से बदलाव होगा.
सोनुआ-चक्रधरपुर मार्ग खनन विभाग का छापा, अवैध बालू लदे तीन वाहन जब्त
सोनुआ-चक्रधरपुर मार्ग पर खनन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है. वहीं ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
रामगढ़ निवासी प्रमोद अग्रवाल बने बीएसई के चेयरमैन
रामगढ़ निवासी और कोल इंडिया के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल को बीएसई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रमोद अग्रवाल का कार्यकाल 17 जनवरी 20 24 से प्रारंभ होगा. अग्रवाल रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. बद्री प्रसाद अग्रवाल के पुत्र हैं और उनका परिवार रामगढ़ का प्रतिष्ठित व्यावसायिक परिवार है.
आपदा से बचाव को लेकर हटिया डैम में मॉक ड्रिल आज
रांची जिले में बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की क्या तैयारी है, इसका आकलन गुरुवार को किया जायेगा. इसको लेकर हटिया डैम में मॉक ड्रिल किया जायेगा. इसमें आपदा से बचाव की तैयारी का मूल्यांकन किया जायेगा. इस दौरान यह देखा जायेगा कि आपदा की स्थिति में जिला आपदा विभाग कितना सजग और तैयार है. मॉक ड्रिल को लेकर बुधवार को अपर समाहर्ता राजेश कुमार बरवार ने बैठक की. उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में संबंधित अधिकारी अपने कार्य और कर्तव्य पूरा करें. इससे सही वस्तुस्थिति की जानकारी मिलेगी, जो भविष्य में आने वाली आपदा से लड़ने में सहायता प्रदान करेगी. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, डीपीआरओ प्रभात शंकर, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, एनडीआरएफ की टीम आदि मौजूद थे.
झारखंड सरकार के खिलाफ भाजपा की जन आक्रोश रैली आज
देवघर. गुरुवार 21 दिसंबर को दिन के 11.30 बजे शिव लोक परिसर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से झारखंड सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालेगी. यह जनाक्रोश रैली शिवलोक से प्रारंभ होकर देवघर डीसी कार्यालय तक जायेगी. इसमें देवघर जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया गया है. यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुलतानिया ने दी.