22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: उत्तर प्रदेश के इटावा में झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के डिब्बों में भरा धुआं

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश के इटावा में झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के डिब्बों में भरा धुआं

उत्तर प्रदेश के इटावा में झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के डिब्बों में धुआं भर गया. शनिवार (23 दिसंबर) को हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इटावा स्टेशन पर ट्रेन की बोगियों से लोग चेहरे पर रुमाल बांधकर उतरते दिखे. डिब्बे से उतरकर लोग इधर-उधर जाते दिख रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने 12 सेकेंड का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें ऐसा माहौल दिख रहा है. मामला क्या था, इस पर विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय को भेजा गया उत्तर प्रदेश

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय का कद और बढ़ गया है. अविनाश पांडेय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. उन्हें प्रियंका गांधी की जगह यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है.

लेवी के लिए अड़की में जलाए गए थे जेनरेटर, उग्रवादियों ने किया खुलासा

खूंटी जिले के अड़की में पिछले दिनों दो जेनरेटर जलाए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने बताया है कि लेवी के लिए जेनरेटर को जलाया गया था.

सीएम हेमंत सोरेन ने गोला में दिये 572 करोड़ की योजनाओं की सौगात

सीएम हेमंत सोरेन रामगढ़ जिले के गोला के तिरला ग्राउंड में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सीएम ने 572 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी.

BCCL बरोरा एरिया में कार्यरत कोल कर्मी की मौत, शव के साथ कोलियरी पहुंचे परिजन

बरोरा (धनबाद ): बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी में कार्यरत कोल कर्मी 50 वर्षीय सोनाराम मांझी की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात हुई. मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर परिजन शनिवार को शव लेकर कोलियरी पहुंचे. मजदूर नेताओं ने भी समर्थन करते हुए प्रबंधन से तत्काल नियोजन देने की मांग की. जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो की उपस्थिति में बीसीसीएल प्रबंधन और मजदूर नेताओं की हुई. वार्ता में मृतक के पुत्र अजय मांझी को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी. दो माह के अंदर सभी कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया. सहमति बनने के बाद परिजन शव को लेकर वापस घर चले गये. सोनाराम मांझी के तीन बच्चे हैं. वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था. मृतक का पैतृक आवास बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र में है. वर्तमान में वह भीमकाली बीसीसीएल आवास में रहता था. नियोजन की मांग को लेकर हुई वार्ता में एपीएम मुकेश कुमार, बरोरा एटक क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई, जमस क्षेत्रीय सचिव मंगल हेम्ब्रम, नवल-किशोर महतो आदि मौजूद थे.

दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने गए एक किशोर की जान

हजारीबाग लोह सिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलघाटी झील के समीप अपने दोस्तों के साथ 14 वर्षीय साकीबुल बर्थडे मनाने गया था. बर्थडे मनाने के दौरान दोस्तों के बीच कहा सुनी हुई .इसी बीच एक दोस्त ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

CCL गोविंदपुर परियोजना में चोरों ने सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट कर बनाया बंधक

बोकारो. सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत गोविंदपुर परियोजना में शुक्रवार की रात लगभग दस की संख्या में चोरों ने धावा बोल दिया और तीन सुरक्षागार्ड्स के साथ मारपीट कर उन्हें पीओ कार्यालय में बंधक बना दिया. बाद में गार्ड्स की सूचना पर कथारा एरिया से एरिया सिक्योरिटी दस्ता और स्थानीय थाना की पुलिस के आने पर सभी चोर बिना चोरी की घटना को अंजाम दिए भाग गये.

आज पलामू में रहेंगे नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

मेदिनीनगर. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी 23 दिसंबर को पलामू आयेंगे. उन्हें 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय में सम्मानित किया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक ने पार्टी कार्यालय में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद श्री बाउरी का पहली बार पलामू आगमन हो रहा है. इसलिए जिला कार्यालय में उनका सम्मान समारोह किया जायेगा. इसमें पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में प्रभात भुइयां, अरविंद गुप्ता, छठन राम, इंद्रदेव पासवान, किशोर सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

आज गोला में रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

गोला. झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसबंर को गोला प्रखंड के तिरला मैदान में किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के कई मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे. सीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड का निर्माण किया गया है. उपायुक्त चंदन कुमार एवं एसपी पीयूष पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया. उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर जिला एवं प्रखंड के अधिकारी एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को जानकारी दी. डीसी व एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को 23 दिसंबर को समय पर कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसमें एंट्री प्वाइंट, हेलीपैड, लाभुक गैलरी, स्टॉल, मंच, डी एरिया के सफल संचालन का निर्देश दिया. कार्यक्रम में सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे. मौके पर डीडीसी रॉबिन टोप्पो, एसडीओ शीलवंत भट्ठ, नजारत उप समाहर्ता रवींद्र कुमार गुप्ता, गोला बीडीओ संजय कुमार, सीओ समरेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें