Jharkhand Breaking News LIVE: सिमडेगा में सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की मौत
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
सिमडेगा में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत
सिमडेगा, रविकांत साहू: सिमडेगा के केरसई थाना क्षेत्र के ग्राम महुआटोली पथ पर राजाबंध पुलिया के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो सगे भाई समीर डुंगडुंग एवं हर्षित डुंगडुंग (ग्राम चोंगीटोली महुआटोली) की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक क्रिसमस पर्व की खरीदारी कर करीब रात्रि 07:45 बजे अपने निवास स्थान लौट रहे थे. उसी क्रम में अनियंत्रित होकर स्कूटी पेड़ से टकराई. रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना रमानी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व मुखिया बालासियुस खेस्स, वार्ड विजय केरकेट्टा, अरविंद यादव सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे.
हजारीबाग के लुकुइया टोला में हाथियों का उत्पात, दहशत में ग्रामीण
इचाक( हजारीबाग). घने जंगल के बीच डाढ़ा पंचायत के लुकुइया टोला में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. सरना स्थल की चहारदीवारी तोड़ दी. हाथियों के आने की आहट पर आदिवासी परिवार के लोगो में दहशत है. 20 घरों के इस टोले में बसने वाले ग्रामीण हाथियों से भयभीत हैं. समाजसेवी दयानंद कुमार की सूचना पर वनपाल विद्याभूषण के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम ने प्रभावित गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. वन कर्मियों ने ग्रामीणों को हाथियों से बचने के तरीके की जानकारी दी. हाथियों का झुंड लुकुइया बभनी जंगल में जमा है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया.
झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिमडेगा के तीन पहलवानों को मिले पदक
सिमडेगा, रविकांत साहू: 22 से 24 दिसंबर तक गणपत राय स्टेडियम खेलगांव होटवार में झारखंड राज्य कुश्ती संघ द्वारा आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिमडेगा के पहलवानों को तीन पदक मिले हैं. 10 पहलवानों ने विभिन्न वजन भार में भाग लिया था. जिनमें से तीन पहलवानों ने पदक जीता कर जिले का नाम रोशन किया. पुरुष वर्ग के 96 किलो वजन भार में कुरडेग के संजय ठाकुर ने रजत पदक तथा 86 किलो वजन भार में कुरडेग प्रखंड के ही साहिल बड़ाइक ने कांस्य पदक जीता. महिला वर्ग के 57 किलो वजन भार में कुरडेग प्रखंड की ही सरस्वती कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त की. जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सचिव कमलेश मांझी, उपाध्यक्ष बलबीर प्रसाद, करिश्मा परवार, कोषाध्यक्ष प्रतिमा तिर्की, संयुक्त सचिव पंख्रासियूस टोप्पो, वेद प्रकाश, सोनू ठाकुर, राकेश सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने तीनों पदक विजेताओं को बधाई दी है.
रांची के अनगड़ा में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समक्ष किया धरना प्रदर्शन
अनगड़ा (रांची): आदिवासी मूलवासी एकता मंच द्वारा रविवार को अनगड़ा थाना अंतर्गत हेसल रिंगरोड (एनएच -33) के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि टोल प्लाजा का निर्माण यहां गलत तरीके से किया गया है. अध्यक्ष रामपोदो महतो ने कहा कि यहां भूमि का अधिग्रहण रिंग रोड के नाम पर किया गया, लेकिन बाद में इसे एनएच 33 का हिस्सा बनाकर टॉल वसूलने की तैयारी की जा रही है. निर्माण एजेंसी के द्वारा कई महत्वपूर्ण जगहों पर गांवों को जोड़ने के लिए सर्विस रोड भी नहीं बनाया गया है. इससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ेगी.
रांची में 21 जनवरी को पहाड़ी मंदिर से निकलेगी भव्य श्रीराम यात्रा
रांची: युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल) की बैठक श्री चैती दुर्गा पूजा मंदिर (भुतहा तालाब) के प्रांगण में हुई. समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 21 जनवरी की दोपहर 1 बजे रांची के पहाड़ी मंदिर से भव्य श्रीराम यात्रा निकलेगी. इस बैठक में मुख्य रूप से नन्द किशोर सिंह चंदेल, विनय, दीपक ओझा, हरि सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नेहा प्रसाद, शिल्पी कुमारी वर्मा, पूजा कुमारी, नीतू सिंह, मीनू सिंह, रोमा सरकार, अर्चना चौबे, अजीत सिंह, बिट्टू सिंह,अशोक यादव, सीनू वर्मा, संजय कुमार सिंह, सूर्यकांत सिंह, नितिन सिरमौर, सूरज तिवारी, करण सिंह, रोहन सिंह, मोहित रजक, अर्जुन सिंह, मोहन गोस्वामी, अमित राय, मनोज कुमार, राहुल राहुल सिंह, पिंकी देवी, शोभा देवी, किरण कुमारी, रोनित शाह, बबीता सिंह, मधु सिंह, निभा सिंह, किरण सिंह, बंटी वर्मा, गुड्डू चौधरी, सुमित गोस्वामी आदि लोग उपस्थित थे.
सीएम हेमंत सोरेन से मिला झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
रांची: सीएम हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल एवं जीईएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की ने मुलाकात कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भी सभी को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस एक-दूसरे से खुशियां बांटने वाला पर्व है. यह पर्व हम सभी को आपसी सौहार्द तथा एक-दूसरे के लिए समर्पण का परिचय देता है. मौके पर विधायक राजेश कच्छप, जीईएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की, कोषाध्यक्ष-सह-वित्त सचिव (जीईएल चर्च) अटल खेस्स, 'झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन' के मुख्य संरक्षक सुजीत कुजूर, अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लकड़ा, महासचिव विकास तिर्की सहित सदस्य गोविंद टोप्पो एवं अनिल उरांव उपस्थित थे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रांची में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया उद्घाटन
रांची: मां ललिता POLYDOC द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं झारखंड राज्य कृषि विपणन के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री) रविंद्र कुमार सिंह ने किया.
रांची में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 लोगों ने किया रक्तदान
रांची: मशिरा फाउंडेशन और हेल्थ पॉइंट के सहयोग से पुरानी रांची स्थित मोमिन हॉल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. फाउंडेशन के डायरेक्टर रमज़ान अंसारी ने रक्तदान कर इसका शुभारंभ किया. रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर में ऐमन रज़ा, टीम ऑफिसर आशुतोष झा, मेडिकल अधिकारी विनीत मिश्रा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
189 यात्री बेटिकट पकड़े गए, वसूला गया 1.18 लाख रुपए जुर्माना
पलामू: धनबाद रेलखंड के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन से उटारी के बीच लंबी दूरी की विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूंज, पलामू एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग चलाया गया. विशेष चेकिंग अभियान में 189 बेटिकट यात्रियों को अनधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया. पकड़े गए यात्रियों से 1 लाख 18 हजार 385 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया.
पलामू में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के लिए सम्मान समारोह
आज पलामू जिला कार्यालय में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के लिए सम्मान समारोह आयोजन हुआ, जिसमें जिले के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने की पीसी, कहा- घमंडिया गठबंधन के कार्यों पर चर्चा करने आया हूं
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के कार्यों पर चर्चा करने के लिए आज यहां आया हूं. घमंडिया गठबंधन की स्थिति आज चोर-चोर मौसेरा भाई की स्थिति है. जहां भी इनकी सरकार है, वहां लूट मची हुई है. वह कहते हैं, कांग्रेस पार्टी स्लीपर सेल का काम करती है. यहां भी कांग्रेस पार्टी के साथी है. इनका काम ही पैसे बनाना और दिल्ली तक पहुंचाना है. हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए वह कहते हैं कि यहां हेमंत सोरेन लूट रहे हैं, बिहार में लालू नीतीश लूट रहे हैं. बंगाल में दीदी लूट रही है. तमिलनाडु में स्टालिन और बेटे-दामाद के साथ लूट रहे हैं.
विधायक सरयू राय आज धनबाद में, रंगदारी पीड़ितों से मिलेंगे
धनबाद . जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय रविवार को धनबाद आयेंगे. चंदनकियारी मंडल के सीतानाला जाकर वहां दामोदर नद में ओवर बर्डेन गिराकर नद को प्रदूषित करने के विरोध में हो रहे आंदोलन में शामिल होंगे. श्री राय ने कहा है कि दामोदर का प्रदूषण का विरोध करने वाले ग्रामीणों के साहस को वह सलाम करते हैं और उनकी भावना का सम्मान करते है. सीतानाला के बाद श्री राय झरिया जायेंगे, जहां वायु प्रदूषण से लोग परेशान हैं. इसके बाद वे धनबाद जायेंगे और व्यवसायियों और चिकित्सकों से मिलेंगे. सर्वमंगला नर्सिंग होम भी जायेंगे.
बीसीसीएल बीओसीपी परियोजना उत्खनन स्थल में हादसा, सीआईएसएफ की मौत
बीसीसीएल बीओसीपी परियोजना उत्खनन स्थल में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया, जहां एक पानी टैंकर ने सीआईएसएफ क्यूआरटी वाहन को अपनी चपेट में लिया. घटना में एक सीआईएसएफ की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. घायल सीआईएसएफ को सेंट्रल अस्पताल रेफर किया गया है.