Jharkhand Breaking News LIVE: पश्चिमी सिंहभूम के जंगल से तीन किलो का आईईडी बम बरामद

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | December 29, 2023 9:22 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पश्चिमी सिंहभूम के जंगल से तीन किलो का आईईडी बम बरामद

चाईबासा: प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा टोंटो थाना अन्तर्गत पटातारोब और तुंबाहाका के बीच जंगल में सुरक्षा दलों को लक्षित करने के उद्देश्य से लगाये गए तीन किलो का एक आईईडी बम बरामद किया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की सहायता से उसे नष्ट कर दिया गया. सीआरपीएफ के गठित अभियान दल ने 26 दिसंबर को भी गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी जंगल से चार किलो का एक आईईडी बम बरामद किया था.

राज्यपाल ने झारखंड विनियोग अधिनियम-2023 को दी स्वीकृति

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड विधानसभा से पारित झारखंड विनियोग अधिनियम 2023 को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसमें वर्ष 2023-24 के लिए आठ हजार एक सौ 11 करोड़ 77 लाख 15 हजार रुपये की निकासी की व्यवस्था की गयी है. इस राशि का उपयोग एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक किया जायेगा.

रामगढ़ की अदिति अग्रवाल ने कैट की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

रामगढ़. गोला रोड चट्टी बाजार के मारवाड़ी धर्मशाला के निकट रहने वाली अदिति अग्रवाल ने कैट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुये 97.10 परसेंटाइल हासिल किया है. अरुण अग्रवाल व उमा मित्तल की पुत्री अदिति अग्रवाल ने 10वीं तक की शिक्षा रामगढ़ के कैथा स्थित संत अन्ना विद्यालय में हासिल की है. इसके बाद उसने 12वीं कुजू के सर्वोदय निकेतन से की. स्कूली शिक्षा के बाद कंप्यूटर साइंस में बीटेक एनआईटी जलंधर से किया. बीटेक करने के बाद उसने कैट की परीक्षा दी. इसमें उसने 97.10 परसेंटाइल हासिल किया. अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकों को दिया है.

खूंटी में पोस्टमार्टम किए बिना शव को परिजनों को सौंपा, सड़क जाम कर जताया विरोध

कर्रा, खूंटी: शव का पोस्टमार्टम किए बिना ही परिजनों को सौंप दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को कर्रा-गोविंदपुर पथ को शव के साथ जाम कर दिया. इससे लगभग पांच घंटे तक सड़क बंद रही. तोरपा विधायक कोचे मुंडा, सिविल सर्जन खूंटी और अंचल अधिकारी वंदना भारती ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटवाया. विशेष टीम गठित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए फिर से सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक के परिजनों को अंचल अधिकारी कर्रा द्वारा तत्काल 15000 रुपये सहायता दी गयी. बता दें कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के डहकेला गांव निवासी निवासी ललन महतो का 19 वर्षीय पुत्र पारस नाथ महतो की बुधवार रात्रि धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गयी थी. गुरुवार को जरियागढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा था. आरोप है कि चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किए बिना ही प्लास्टिक में लपेट कर परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने कहा कि पारस नाथ महतो काफी अच्छा लड़का था, उसका किसी के साथ झगड़ा नहीं था. वह इंटर पास करके कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था. बुधवार को घर नहीं लौटने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पारसनाथ महतो की काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला. डहकेला- गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास पारसनाथ महतो का शव देखा गया. शव से काफी दूर मोबाइल फोन, हेड फोन व चप्पल जरियागढ़ पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के अनुसार हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

मेदिनीनगर के एफसीआई गोदाम में कार्यरत मजदूर की मौत, जमकर हुआ हंगामा

पलामू : मेदिनीनगर के एफसीआई गोदाम में कार्यरत एक मजदूर की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. चालक को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना अनाज लोडिंग करने के दौरान घटी. घटना के बाद एफसीआई के मजदूरों ने हंगामा किया.

अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा ऑटो, तीन महिलाएं समेत चार लोग थे सवार

चांडिल (सरायकेला- खरसावां), हिमांशु गोप : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग 33 पर आ रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गया. हादसे में तीन महिला समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं जमशेदपुर से प्राचीन कालीन जयदा शिव मंदिर में पूजा कर लौट रही थीं. तभी अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई और पुलिया के नीचे गिर गई. घटना में ऑटो का परखच्चे उड़ गए. वहीं घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेज दिया गया.

पलामू में 134 बटालियन में तैनात हवलदार की मौत

पलामू : सीआरपीएफ 134 बटालियन में तैनात हवलदार को ड्यूटी के दौरान अचानक उल्टी होने लगी, उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लोहरदगा में आजसू के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने अपने छोटे भाई को मारी गोली

लोहरदगा से भी फायरिंग खबर आई है. जानकारी के मुताबिक, आजसू के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने छोटे भाई चंदन अग्रवाल को गोली मार दी. फिलहाल, चंदन अग्रवाल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि, घटना को पारिवरिक विवाद में अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है.

बरियातू में रिम्स कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चांडिल मैदान के पास रिम्स कर्मी राजेश मलिक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना गुरुवार देर रात की है, गोली राजेश के कंधे में लगी है. घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हटिया-आनंदविहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस आज रिशेड्यूल

लिंक रेक के देर से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंदविहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के समय में आज बदलाव किया गया है. शुक्रवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:35 बजे के स्थान पर 20:35 बजे हटिया से खुलेगी.

रामलला के दर्शन के लिए पैदल रवाना होंगे कोटालपोखर के दो युवक

बरहरवा. 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. इसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा इस कदर बढ़ गयी है कि जिले के कोटालपोखर के दो राम भक्त अयोध्या जाने के लिए पैदल ही रवाना हो रहे हैं. दर्शन के लिए जाने से पूर्व उन्होंने सारी तैयारियां कर ली है. ये दोनों रिश्ते में चचेरे भाई है. बातचीत के क्रम में श्यामल लाल साहा के 26 वर्षीय पुत्र नंद किशोर साहा तथा राजकुमार साहा के 16 वर्षीय पुत्र पवन कुमार साहा ने बताया कि रामलला के मंदिर निर्माण का सपना पूरे देश के लोगों सजा रखा था, आज वह साकार हो रहा है. पूरे क्षेत्र के लोगों में भगवान के प्रति श्रद्धा का भाव है. वे लोग करीब 700 किलोमीटर की यात्रा के लिए पैदल ही आज कोटालपोखर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि गूगल मैप के जरिये वे लोग कोटालपोखर, हिरणपुर, दुमका, देवघर, पटना, आरा, बेगूसराय होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान रामलाल का दर्शन करेंगे.

आज से बीआरपी-सीआरपी की कलमबंद हड़ताल

रांची. राज्य के बीआरपी-सीआरपी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार व शनिवार को कलमबंद हड़ताल करेंगे. उक्त निर्णय बीआरपी-सीआरपी संघ ने गुरुवार को बैठक कर लिया है. इससे पूर्व संघ का प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर मुख्य सचिव से मिलने पहुंचा, लेकिन भेंट नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया. अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद के अनुसार वे लोग सेवाशर्त नियमावली व मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि आंदोलन का अगला कदम एक जनवरी से काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का है. बैठक में ए देवघरिया, रवींद्र ठाकुर, कुमार रोहित, सिकंदर आदि शामिल थे.

टिनप्लेट के साथ झारखंड सरकार का एमओयू आज

जमशेदपुर. टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी टिनप्लेट में कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) का नया प्लांट लगेगा. कंपनी के विस्तार पर 1500 करोड़ रुपये का निवेश होना है. राज्य सरकार से इसका आज एमओयू होगा. टिनप्लेट के विस्तारीकरण के बाद सीआरएम 3 प्लाट में 3.20 लाख टन टिनप्लेट का उत्पादन हर साल होगा. 2024 के मई माह तक विस्तार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. टिनप्लेट कंपनी, टाटा स्टील से कोल्ड रोल को कच्चा माल के रूप में इस्तेमाल कर उसे टिन के केन में परिवर्तित कर सात अलग-अलग तरह के उत्पाद तैयार करती है. कंपनी में लगभग 1000 स्थाई कर्मचारी कार्यरत हैं.

सीएम आज धनबाद के 1000 लाभुकों को देंगे अबुआ आवास और सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र

बाघमारा. सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार द्वारा रांची में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धनबाद जिला से 1000 लाभुकों का चयन किया गया है. लाभुकों में पांच सौ अबुआ आवास के और पांच सौ लाभुक बिरसा सिंचाई कूप योजना के होंगे. प्रखंड स्तर पर उन्हें ले जाने की व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने हाथों शुक्रवार को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे. उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर जिले के चार प्रखंडों बाघमारा में 150-150, बलियापुर में 50-50, तोपचांची 150-150, और गोविंदपुर से 150-150 लाभुक शामिल हैं. इसके अलावा चार प्रखंडों से जेएसएलपीएस स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दो हज़ार महिलाएं भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जायेंगी. इसके लिए 40 बसों की व्यवस्था की गयी है. बाघमारा के साथ-साथ एग्यारकुंड, गोविंदपुर, तोपचांची व बलियापुर की महिलाएं शामिल होंगी. इस संबंध में बलियापुर बीडीओ डॉ सुषमा आनंद ने कहा कि बाघमारा से 300 लाभुक रांची जायेंगे. उन्हें ले जाने की व्यवस्था कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version