लाइव अपडेट
रांची के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नये वर्ष के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन
रांची: हरमू रोड के चौधरी बागान स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नये वर्ष के आगमन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए दूरसंचार विभाग के निदेशक देव शंकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष नए साल को बेहतर और खुशनुमा बनाने के लिए हम सभी कई शुभ संकल्प, विचार व वायदे अपने आप से करते हैं, परंतु व्यवहारिक जीवन में मन में अनेक विचार तथा बातें भी आती हैं. उनमें से बहुत से संकल्प सकारात्मक, नकारात्मक, दृढ़ व कमजोर होते हैं. नकारात्मक या कमजोर संकल्प हमें जीवन में आगे नहीं बढ़ने देते. संबंधों पर भी हमारी सोच का गहरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए इस नये वर्ष के अवसर पर हमें अपनी संकल्प शक्ति को शुभ एवं सकारात्मक बनाने की आवश्यकता है तभी सबके जीवन में सुख शांति और समृद्धि आएगी. ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि बड़े हर्ष का समय है कि नये वर्ष के साथ नवयुग का भी आगमन हो रहा है. अब पुराना वर्ष बीतने के साथ-साथ अब अपने स्वार्थ व अहंकार रूपी पुराने संस्कारों को परिवर्तन कर इस संसार को बदलना है. आध्यात्म की अमृत वर्षा से सुखमय संसार शीघ्र आयेगा. बाल कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद लोगों ने लिया.
झामुमो रांची युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष अजीत नायक को दी बधाई
रांची: झामुमो द्वारा रांची जिला युवा मोर्चा का गठन किया गया. अजीत नायक को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. मेन रोड स्थित अल्बर्ट एक्का चौक के समीप उनका अभिनंदन किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के पूर्व प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता, अजय सिंह, नीरज सिंह, अकबर कुरैशी, प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, विनोद साव, काली साव, अर्जुन नायक, पल्लू मुंडा, राहुल नायक, लालू वर्मा समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी.
शहीद दिवस पर सुरक्षा पुख्ता, डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात
खरसावां : पहली जनवरी को खरसावां में आयोजित शहीद दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती गयी है. सीसीटीवी से सभी सड़क व शहीद पार्क की निगरानी की जा रही है. शहीद पार्क के साथ-साथ पार्क की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
खूंटी में सड़क हादसा, एक बच्चा समेत छह लोग घायल
खूंटी, चंदन: खूंटी-तमाड़ पथ पर तिरला में दो कार की टक्कर में तीन साल का बच्चा समेत छह लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार (जेएच 10पी 0882) कार मलियादा से वापस मारंगहादा के होड़ोंग गांव लौट रही थी. इसी क्रम में जमशेदपुर से खूंटी आ रही कार (जेएच01सीएम 9333) से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें मारंगहादा के होड़ोंग गांव निवासी लेबड़ा मुंडा, कोयर मुंडा, आरती देवी और तीन साल का दुबराज मुंडा घायल हो गये. वहीं दूसरी कार में सवार रोयलेन बडिंग और जोहन सोय को भी चोट लगी है. दुर्घटना में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
गिरिडीह में पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 100 पशु बरामद
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के अहिल्यापुर थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तस्करी के लिए ले जा रहे पशुओं से लोड 11 पिकअप वैन को जब्त किया गया है. वहीं करीब 100 पशुओं को बरामद किया है.
कल दुमका पहुंचेंगे बाबूलाल मरांडी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रांची-गोड्डा इंटरसिटी ट्रेन से 7.15 बजे दुमका परिसदन पहुंचेंगे. वहां, बाबूलाल मरांडी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की झारखंड के अरविंद उरांव की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2023 को अपने मन की बात कार्यक्रम में झारखंड के अरविंद उरांव का जिक्र किया, जिन्होंने अपने गांव में एक स्कूल खोला. वहां वे बच्चों को कुड़ुख भाषा में शिक्षा देते हैं. अपने जनजातीय भाषा को इस तरह बढ़ावा देने की पहल करने पर पीएम मोदी ने अरविंद उरांव की सराहना की.
मशहूर गायक सुखविंदर सिंह आज धनबाद में, नए साल के जश्न में बिखेरेंगे जलवा
मशहूर गायक सुखविंदर सिंह आज धनबाद में होंगे. धनबाद क्लब में उनका कार्यक्रम है, जहां वे नए साल के जश्न में अपना जलवा बिखेरेंगे.
आज चाईबासा में प्रदेश भाजपा की बैठक
रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में 31 दिसंबर को चाईबासा में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक होगी. इसमें प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का मार्गदर्शन होगा. दिन के 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की कार्यक्रम सुनने के बाद सांगठनिक विषयों पर चर्चा होगी. इधर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे.
31 दिसंबर और एक जनवरी को जमशेदपुर में नो इंट्री
जमशेदपुर: नये वर्ष को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियम में फेर बदल किया है. इसे लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने आदेश भी जारी किया है. नये वर्ष को लेकर 31 दिसंबर 2024 की शाम पांच बजे से रात दो बजे तक बस को छोड़ कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. वहीं एक जनवरी 2024 को सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक बस को छोड़ कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. भारी वाहनों के परिचालन को लेकर संयुक्त आदेश यातायात डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने जारी कर दिया है.