BSNL के लैंडलाइन से दूरी बनाने लगे लोग, इन 5 जिलों में केवल 4,000 उपभोक्ता बचे, अधिकारी दे रहे ये दलील

भारत फाइबर में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ हाइ स्पीड डाटा भी अनलिमिटेड मिल रहा है. भारत फाइबर में 299 रुपये प्रति माह पर सेवाएं मिल रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 1:15 AM
an image

रांची: बीएसएनएल के लैंडलाइन से उपभोक्ता दूरी बना रहे हैं. पिछले एक साल में ही उपभोक्ताओं की संख्या घट कर लगभग आधी हो गयी है. हाल यह है कि झारखंड के पांच जिलों (रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा एवं खूंटी) में लगभग 4,000 उपभोक्ता ही बचे हैं, जो लैंडलाइन का उपयोग कर रहे हैं. जबकि, एक साल पहले इन पांच जिलों में लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 8,000 थी. अधिकारियों का कहना है कि भले ही लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या कम हो रही है, लेकिन, इनमें अधिकतर उपभोक्ता अब बीएसएनएल भारत फाइबर में कन्वर्ट हो रहे हैं.

भारत फाइबर के लगभग 12,000 उपभोक्ता :

पांच जिलों में भारत फाइबर के उपभोक्ताओं की संख्या 12,000 से अधिक हो गयी है. अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कम कीमत पर भारत फाइबर की सेवा मिल रही है. यही कारण है कि उपभोक्ता भारत फाइबर से जुड़ रहे हैं. खास बात यह है कि भारत फाइबर में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ हाइ स्पीड डाटा भी अनलिमिटेड मिल रहा है. भारत फाइबर में 299 रुपये प्रति माह पर सेवाएं मिल रही हैं.

Also Read: BSNL के इस प्लान में आपको मिलेगी सालभर से भी ज्यादा की वैलिडिटी, साथ में डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स भी

Exit mobile version