Jharkhand News, jharkhand education budget 2021-22 रांची : सरकार ने शिक्षकों की क्षमता विकसित करने के लिए जेसीइआरटी व डायट को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है. राज्य की प्रत्येक पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट पंचायत घोषित करने के लिए काम किया जायेगा. वर्तमान में 81 प्रतिशत साक्षरता दर को शत प्रतिशत करने के लिए पढ़ना-लिखना अभियान शुरू किया जायेगा. स्कूलों से बाहर रह गये बच्चों की पढ़ाई व स्कूलों में ठहराव के लिए सरकार रणनीति बनायेगी. पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान व नियमित मानदेय सुनिश्चित करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनानेवाली रसोइया सह सहायिका के मानदेय में मासिक 500 रुपये की वृद्धि की जायेगी.
मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के लिए 10 करोड़ रुपये रखा गया है. उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शारीरिक शिक्षा व खेल कूद को एक विषय के रूप में शामिल करने की योजना है. प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों के पढ़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए आओ पढ़ें, खूब पढ़ें, पढ़ना अभियान चलेगा. शिक्षा सेवा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी. 500 प्रारंभिक विद्यालयों को प्रेरक गुणवत्ता शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनायी गयी है.
सरकार ने आदर्श विद्यालय योजना शुरू की. 18.86 करोड़ की लागत से राज्य के 4496 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय सहित 4091 पंचायत स्तरीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon