23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022-23 का बजट बनेगा आपकी राय से, झारखंड सरकार लेकर आयी है हमर अपन बजट, जानें कैसे दे सकेंगे अपनी राय

अब आप भी बजट बनाने में झारखंड सरकार की मदद कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने हमर अपन बजट ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिये लोग सरकार को अपनी राय भेज सकते हैं. इसके अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप व ई-मेल के भी माध्यम से सरकार को सलाह दे सकते हैं.

रांची : राज्य सरकार आगामी 2022-23 का बजट जनता की राय लेकर बनायेगी. सरकार ने बजट में क्या होना चाहिए, इस संबंध में जनता से राय मांगी है. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से वित्त विभाग द्वारा तैयार किये गये हमर अपन बजट तथा मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया.

इस पोर्टल के जरिये राज्य की आम जनता 2022-23 बजट के लिए अपना सुझाव साझा कर सकेगी. इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विशेष सचिव दीप्ति जयराज, वरीय तकनीकी निदेशक ओमेश प्रसाद सिन्हा, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट यशवंत कुमार, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग श्याम कुमार केशरी, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग कृष्ण मुरारी तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे.

सुझाव देने के लिए क्या करना होगा

https://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar हमर अपन बजट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करें.

होम पृष्ठ पर दिये गये स्थान पर मोबाइल नंबर एवं ई-मेल (वैकल्पिक) भरें व ओटीपी जेनरेट करने के लिए क्लिक करें.

ओटीपी ई-मेल अथवा मोबाइल किसी पर भी अपनी सुविधानुसार मंगा सकते हैं.

मोबाइल पर आये हुए ओटीपी एवं दिखाये गए कैप्चा कोड को उसके स्थान पर भरें एवं रजिस्ट्रेशन पेज में प्रवेश करें.

रजिस्ट्रेशन पेज में मांगे गये विवरण को भर कर सेव करें.

संबंधित विभाग/क्षेत्र का चुनाव कर सुझाव पोस्ट करें.

ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप व ई-मेल के माध्यम से भी सुझाव दे सकते हैं.

मोबाइल के जरिये प्लेस्टोर से हमर बजट मोबाइल एप डाऊनलोड कर एप्प के माध्यम से भी सुझाव दिया जा सकता है.

राज्य निर्माण में लोगों की सार्थक भूमिका हो : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट पर जनता की राय लिये जाने के मुद्दे पर कहा कि राज्य निर्माण में लोगों की सार्थक भूमिका हो, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. इसी सोच के साथ राज्य सरकार ने आगामी बजट हेतु आपके बहुमूल्य सुझावों के लिए हमर अपन बजट नामक पोर्टल की शुरुआत की है. विभिन्न माध्यमों के जरिए आप अपने सुझाव भेज सकते हैं.

द्वितीय अनुपूरक बजट के लिए नौ तक भेजें प्रस्ताव

वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने द्वितीय अनुपूरक बजट के लिए नौ दिसंबर तक सभी विभागों को प्रस्ताव भेज देने को कहा है. उन्होंने विभागों को लिखा है कि विधानसभा सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. ऐसे में सारे विभाग मांग पत्र समय से उपलब्ध करा दे, ताकि इसमें आगे की तैयारी की जा सके.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें