आज आयेगा झारखंड का बजट, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत ये योजनाओं हो सकती है लागू
वित्तीय वर्ष 2022-23 आज झारखंड सरकार बजट पेश करेगी, जिसमें 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है. इस आज पेश होने वाले बजट में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत कई योजनाएं लागू की जा सकती है
रांची : राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए गुरुवार को बजट पेश करेगी. अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किये जाने का अनुमान है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट अनुमान तैयार करने के दौरान पिछले तीन वित्तीय वर्षों में मिले राजस्व और केंद्रीय सहाय्य अनुदान के ग्रोथ रेट को ध्यान में रखने का निर्देश दिया था.
सरकार के इस निर्देश के आलोक में चालू वित्तीय वर्ष के बजट आकार में अधिकतम 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान किया गया है. कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है. इस क्षेत्र में नयी योजना के रूप में ‘एग्री स्मार्ट विलेज’ को शामिल किये जाने का अनुमान है. शिक्षा के क्षेत्र में नयी योजना के रूप में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को शामिल किया गया है.
इसके साथ साथ मंदी से उबारने वाले कृषि प्रक्षेत्र पर विशेष जोर होगा. राज्य सरकार अपनी महत्वाकांक्षी ऋण माफी योजनाओं को अगले साल भी जारी रखेगी. हालांकि इसके लिए बजटीय प्रविधान कुछ कम हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले वित्तीय वर्ष इस मद में 400-500 करोड़ का बजटीय उपबंध किया जा सकता है। वहीं, किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने और सिंचाई संसाधन बढ़ाने पर सरकार का जोर होगा. निजी मंडियों को बढ़ावा देने के भी प्रयास बजट में दिखाई देंगे
Posted By: Sameer Oraon