27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू, विभिन्न विभागों ने शुरू की तैयारी

1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद राज्य सरकार फरवरी में ही विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करने का मन बना रही थी लेकिन रामगढ़ उप चुनाव की वजह से फैसला बदल दिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 12:47 PM
an image

विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. संसदीय कार्य विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के मुताबिक, मार्च के पहले सप्ताह में राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. विभिन्न विभागों द्वारा इसे अंतिम रूप दिया दिया जा रहा है. आर्थिक विशेषज्ञों की बैठक के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

उसके बाद सरकार के शीर्ष स्तर पर बजट में अपनी प्राथमिकताओं और जन योजनाओं को शामिल किया जाएगा. ज्ञात हो कि 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद राज्य सरकार फरवरी में ही विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करने का मन बना रही थी लेकिन रामगढ़ उप चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार ने अपनी योजना को बदलने का फैसला किया. बता दें कि 27 फरवरी को ही रामगढ़ उप चुनाव के लिए वोटिंग है और 1 मार्च को मतगणना.

बीते साल भी 25 फरवरी से ही शुरू हुआ था झारखंड विधानसभा बजट सत्र

आपको बता दें कि बीते वर्ष भी 25 फरवरी से ही बजट सत्र शुरू हुआ था जो कि 25 मार्च तक चला था. इसमें कुल 17 कार्य दिवस थे. इस वर्ष भी लगभग इतने ही कार्य दिवस होने की संभावना है. 3 मार्च को विधानसभा में बजट पास हुआ था.

सरकार ने लॉन्च किया है हमीन कर बजट पोर्टल

सीएम हेमंत सोरेन ने हाल ही में हमीन कर बजट पोर्टल और मोबाइल एप का उद्घाटन किया. इस पोर्टल एवं मोबाइल ऐप से आम नागरिक भी अब आगामी राज्य बजट 2023-24 से संबंधित अपना सुझाव राज्य सरकार को भेज सकेंगे. अब राज्य का बजट कैसा होना चाहिए, इससे संबंधित कोई भी नागरिक अपना महत्वपूर्ण सुझाव 20 जनवरी तक इस पोर्टल में भेज सकेंगे. इसमें सर्वश्रेष्ठ सझाव देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Exit mobile version