Jharkhand Budget: सत्र से पहले नियोजन नीति ला सकती है हेमंत सरकार, विधानसभा में दिखेगी पक्ष-विपक्ष की तकरार

Jharkhand Budget 2023: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार है. विधानसभा में पक्ष-विपक्ष की तकरार दिखेगी. वहीं सत्ता पक्ष का दावा है कि सत्र शुरू होने से पहले नियोजन नीति लेकर आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2023 10:19 AM
an image

Jharkhand Budget 2023: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 24 मार्च तक आहूत है. यह सत्र हंगामेदार होगा. पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार तय है. सदन में नियोजन नीति बड़ा मुद्दा है. राज्य में युवाओं के नियोजन को लेकर भाजपा सरकार को घेरेगी. वहीं सत्ता पक्ष का दावा है कि सत्र शुरू होने से पहले नियोजन नीति लेकर आयेंगे. सरकार ने युवाओं के साथ संवाद किया है़ राज्य में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विधानसभा सत्र से पहले रास्ता निकालना चाहती है. बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं. विपक्ष की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगने की तैयारी है.

विपक्ष का कहना है कि प्रखंड से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार चरम पर है़ भ्रष्ट लोगों को सरकार संरक्षण दे रही है़ वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष सरकार को बदनाम कर रहा है़ इनको गैर भाजपा शासित राज्यों में ही भ्रष्टाचार दिखता है़ गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकार को अस्थिर करने के लिए हथकंडे अपनाये जा रहे है़ं विपक्ष सदन में विधि-व्यवस्था, धर्मांतरण को भी मुद्दा बनायेगा़ संतालपरगना के राजमहल में सहित अन्य जगहों पर घुसपैठियों का मामला भी सदन में गरमाने वाला है.

क्या कहता है सत्ता पक्ष

राजनीतिक ढोंग कर रहे हैं : प्रदीप

सत्ता पक्ष के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि विपक्षी असफल लोगों की जमात है़ ये फेल्योर लोग है़ं इनको मौका मिला, तो झारखंडियों के हक में कुछ नहीं कर पाये़ सरकार ने स्थानीय नीति से लेकर नियोजन नीति बनायी़ यहां के लोगों को हिस्सेदारी देने का प्रयास किया़ कुछ त्रुटियां जरूर रह गयीं, उसे दूर किया जा रहा है़ ये लोग खुद भ्रम में है़ं कभी नियोजन नीति का समर्थन करते हैं, कभी 32 खतियान की बात करते हैं और कभी इसका विरोध करते है़ं राज्य के नौजवान क्या चाहते हैं, यह सरकार खूब समझती है़ उस दिशा में काम भी हो रहा है.

हक की नीति लेकर आयेंगे : सुदिव्य

सत्ता पक्ष के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि भाजपा पर्दे के पीछे यहां के लोगों की हकमारी कर रही है़ भाजपा को बताना चाहिए कि रमेश हांसदा कौन है़ जिसने नियोजन नीति के विरोध में याचिका दायर की थी़ भाजपा के लोग अड़चन पैदा कर रहे है़ं ये नहीं चाहते हैं कि झारखंडियों को उनका अधिकार मिले़ आदिवासी-मूलवासी के विरोधी लोग सदन में क्या बोलेंगे़ स्थानीय नीति केंद्र सरकार को भेजा गया है, उसे पास करायें. भ्रष्टाचार का थर्मामीटर भाजपा को पास है, उसमें इनको केवल गैर भाजपा शासित राज्यों में यह सब दिखता है़ सरकार को अस्थिर करने के लिए ये कुछ भी कर सकते है़ं सदन के अंदर इनको जवाब मिल जायेगा.

Also Read: अब Drone टेक्नोलॉजी कोर्स से जुड़ सकेंगे 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थी, ऐसे करें ड्रोन पायलट बनने की तैयारी
क्या कहता है विपक्ष

नौजवानों के साथ खिलवाड़

विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस सरकार ने गलत नियोजन नीति बना कर नौजवानों का भविष्य अंधकार में कर दिया है. नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया गया है़ पिछले तीन वर्षों से नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे है़ं राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है़ सत्ता शीर्ष से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार है़ प्रखंड से लेकर सचिवालय तक इनके लोग लूट में लगे है़ं सदन के अंदर हम प्रमाण के साथ बोलेंगे कि किस तरह राज्य में संसाधनों की लूट हो रही है़ राज्य में धर्मांतरण और तुष्टीकरण को हम मुद्दा बनायेंगे़ बहुसंख्यक समाज पर अत्याचार हो रहा है़ राज्य को घुसपैठियों ने चारागाह बना लिया है़ राज्य के पूरे डेमाग्राफी को यह सरकार बदलने में लगी है.

सरकार ने केवल हवाबाजी की : बाउरी

भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कहा कि विपक्ष के मुद्दे की कमी नहीं है़ यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है़ इस राज्य के युवाओं को ठगने के बाद अब उनके साथ संवाद कर रहे है़ं पहले ये नियोजन नीति लेकर आयें, फिर भाजपा इनसे पूछेगी़ यह सरकार युवाओं के लिए संवेदनशील नहीं है़ राज्य में विधि-व्यवस्था के हालात पर इनके पास जवाब नहीं है़ पूर्व की रघुवर सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट जेएसएसपीएस को इस सरकार ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी़ प्रतिभावान खिलाड़ी सेंटर छोड़ कर जा रहे हैं, लापरवाही के कारण खिलाड़ियों की मौत हो रही है़ सदन के अंदर इनसे सुखाड़ से लेकर पेयजल संकट पर सवाल होगा.

Exit mobile version