11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Budget 2023: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट, सदन कल तक के लिए स्थगित

Jharkhand Budget 2023 LIVE Update: झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बार के बजट में ग्रामीण विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया. वहीं, कृषि के क्षेत्र में ओडिशा की तर्ज पर मिलेट मिशन शुरू करने की योजना है. इसके अलावा कई योजनाओं की भी घोषणा की.

लाइव अपडेट

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का बजट किया पेश, 15 की बढ़ोतरी

Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड विधानसभा में चौथी बार वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस दौरान कई नयी योजनाओं की घोषणा की. वहीं, राज्य के किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कई प्रावधान भी किये. इसके अलावा ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा पर जोर दिया.

पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ का प्रावधान

राज्य में ओल्ड पेंशन नीति लागू

राज्य में पर्यटन नीति बनेगा

दुमका और बोकारो के लिए हवाई सेवा शुरू होगा

राज्य में नये एमएसएमई नीति लागू होगा

राज्य में नये औद्योगिक संस्थानों को लगाने की योजना

राज्य के उद्योगों के विकास पर जोर

मरीजों को सस्ते दर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी

पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत नये सड़क और पुलों के निर्माण की योजना

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा

राज्य के दो करोड़ 60 लाख लाभुकों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है

जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 61 लाख ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना के तहत हो रहा कार्य

राज्य के कई जिलों में खुलेंगे नये पॉलिटेक्निक कॉलेज

राज्य के आवासीय विद्यालय का भी होगा विकास

राज्य के चयनित विद्यालयों में बांग्ला और ओडिया भाषा की मिलेगी शिक्षा

राज्य के विद्यालयों में बालिका-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय भवन बनेंगे

80 उत्कृष्ट विद्यालय और 325 प्रखंड स्तरीय स्कूल के साथ-साथ 4000 ग्राम पंचायत पर कार्य हो रहा

एक हजार 828 पंचायत जीरो ड्रॉट आउट घोषित. वर्तमान सरकार राज्य की सभी पंचायत में जीरो ड्रॉप आउट पंचायत बनाने का लक्ष्य निर्धारित

आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन मिलेगा

राज्य में 800 नये आंगनबाड़ी भवन बनेंगे

राज्य के सर्वजन पेंशन के लिए दो हजार एक सौ 31 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित

पंचायती राज के लिए एक हजार नौ सौ 68 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित

पंचायत सचिवालय में टीवी लगेंगे

पंचायती राज के तहत हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना होगी

जल संसाधन विभाग के लिए एक हजार नौ सौ 64 करोड़ का बजट प्रस्तावित

मनरेगा के कार्य के लिए नौ करोड़ मानव दिवस करने का लक्ष्य

राज्य में मिलेट मिशन योजना के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान

सामान्य क्षेत्र के लिए करीब 33 करोड़ 700 करोड़ रुपये

किसानों को सिंचाई का लाभ मिले, इसकी भी कोशिश होगी

राज्य आज भी खेती-किसानी पर आधारित है. इस राज्य की प्राथमिकता किसानों की आमदनी में वृद्धि करना है

इस बजट में 15 प्रतिशत की वृद्धि किया : वित्त मंत्री

हमारे पांव जमीन पर मजबूती से टिके हैं : वित्त मंत्री

यह बजट दलितों, गरीबों और आम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा यह बजट : वित्त मंत्री

हर तबके को राहत पहुंचाने की कोशिश : वित्त मंत्री

राज्य के जेडीपी में सुधार हुआ : वित्त मंत्री

बजट बनाने से पहले हमीन बजट पोर्टल के माध्यम से राज्य वासियों से राय लिया : वित्त मंत्री

झारखंड की जनता को समर्पित बजट है : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री सदन में पेश कर रहे बजट, 116418 करोड़ रुपये का आय-व्यय बजट

Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड विधानसभा में चौथी बार वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पेश कर रहे हैं. उन्होंन सदन में 1,16,418 करोड़ रुपये का आय-व्यय बजट पेश किया.

विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बोले- पिछली बार से बड़ा होगा बजट

Jharkhand Budget 2023: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट, सदन कल तक के लिए स्थगित
Jharkhand budget 2023: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट, सदन कल तक के लिए स्थगित 1

Jharkhand Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे हैं. इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का बजट पिछली बार से बजट होगा. इस बार ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर विशेष जोर दिया जाएगा. कहा कि फरवरी, 2023 तक सरकार ने 69 प्रतिशत तक राशि विकास योजनाओं पर खर्च कर चुकी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य का बजट 1,01,101 करोड़ था. वित्त मंत्री डॉ उरांव चौथी बार बजट पेश करेंगे.

करीब 1 लाख 12 हजार करोड़ का बजट आज हो सकता है पेश, टैक्स को लेकर टिकी निगाहें

Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का करीब एक लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट में टैक्स को लेकर लोगों की निगाहें टिकी है. वहीं, इस बजट में लोक कल्याणकारी कार्यों पर विशेष जोर देने की संभावना है.

'मिलेट मिशन' शुरू करने की योजना

Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. कृषि के क्षेत्र में ओडिशा की तर्ज पर 'मिलेट मिशन' शुरू करने की योजना है. हालांकि, वर्तमान में मोटे अनाज को बढ़ावा देने को लेकर राज्य में कोई विशेष योजना नहीं है. विभाग ने 10 करोड़ रुपये की योजना बनायी है. इसमें आनेवाले सालों में झारखंड के विभिन्न जिलों में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना तैयार की गयी है.

4546 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित

Jharkhand Budget 2023 LIVE: झारखंड सरकार ने बजट सत्र के चौथे दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट 4546.27 करोड़ रुपये पेश किया, जिसे ध्वनिमत से पारित हो गया. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि अब तक मूल बजट की 68.73 प्रतिशत राशि खर्च हो गयी है.

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर होगा जोर

Jharkhand Budget 2023: झारखंड के वित्त मंत्री आज बजट पेश करेंगे. इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर देने की उम्मीद है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए घोषित मॉडल पंचायत की योजना लागू नहीं हो पाने की वजह से इसे अगले वित्तीय वर्ष से शुरू करने की योजना है. वहीं, कृषि के क्षेत्र में ओडिशा की तर्ज पर मिलेट मिशन शुरू किये जाने की योजना है.

आज पेश होगा झारखंड का बजट

Jharkhand Budget 2023: झारखंड सरकार शुक्रवार तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे. संभावना है कि इस बार का बजट 1,12,000 करोड़ रुपये के होने का अनुमान है. इधर, गुरुवार को पेश किये आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश की विकास दर से राज्य की विकास दर अधिक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें