झारखंड में जनवरी तक बजट की 40 प्रतिशत राशि खर्च, आठ विभागों का योजना आकार 3000 करोड़ रुपये से अधिक

झारखंड के विकास योजनाओं पर 40 प्रतिशत राशि जनवरी तक खर्च कर ली गयी है. योजना विकास विभाग ने ये जानकारी दी. बता दें कि आठ विभागों का योजना आकार 3000 करोड़ रुपये से अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 10:26 AM

रांची : जनवरी तक विकास योजनाओं पर कुल 23,185.45 करोड़ रुपये खर्च किये गये. यह विकास योजनाओं के लिए किये गये संशोधित बजट प्रावधान का 40.43 प्रतिशत है. योजना विकास विभाग ने जनवरी 2022 तक सभी विभागों द्वारा योजना मद के किये गये खर्च की यह जानकारी दी. योजना विकास विभाग की ओर से समीक्षा में यह जानकारी दी गयी कि योजना मद का आकार बढ़ा कर 57,338.80 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

संशोधित योजना आकार के मुकाबले 29,658.08 करोड़ रुपये का आवंटन आदेश जारी किया गया है. विकास योजनाओं पर खर्च की गयी राशि संशोधित योजना आकार का 40.43 प्रतिशत और आवंटन आदेश के मुकाबले 78.17 प्रतिशत है. राज्य के आठ विभागों का योजना आकार 3000 करोड़ रुपये से अधिक है. इन विभागों में कुल 38,810.39 करोड़ रुपये निहित है. तीन हजार से अधिक योजना आकारवाले आठ विभागों ने 16,794.69 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.

यह इन आठ विभागों के कुल योजना आकार का 43.27 प्रतिशत है. आठ विभागों का योजना आकार 1000-3000 करोड़ रुपये तक है. इन विभागों में 14.877.64 करोड़ रुपये निहित है. इसमें से इन विभागों ने कुल 4.906.21 करोड़ रुपये खर्च किया है, जो उनके आकार के मुकाबले 32.98 प्रतिशत है.

राज्य के नौ विभाग ऐसे हैं, जिनका योजना आकार 100-1000 करोड़ रुपये तक है. इन विभागों ने अपने 3,383.17 करोड़ रुपये में से 1,409.27 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. यह उनके कुल योजना आकार का 41.66 प्रतिशत है. इसके अलावा आठ विभाग ऐसे हैं, जिनका योजना आकार 100 करोड़ रुपये से कम है. इन विभागों ने अपने योजना आकार के मुकाबले 37.40 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, जो उनके योजना आकार का 35.87 प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version