Budget Session 2025: झारखंड में 20 दिन के बजट सत्र में 9 दिन छुट्टी, जानें किस दिन पेश होगा बजट
Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड में बजट सत्र इस बार 20 दिन का है. इसमें 9 दिन अवकाश होंगे. 3 मार्च को मुख्य बजट पेश किया जाएगा. पूरा कार्यक्रम यहां देखें.
Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की तारीख तय हो गई है. इस बार बजट सत्र 20 दिन का होगा. इस 20 दिन में 9 दिन अवकाश यानी छुट्टी रहेगी. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा. पहले दिन 24 फरवरी 2025 को नये सदस्यों के शपथ ग्रहण के अलावा राज्यपाल के अभिभाषण और शोक प्रकाश का कार्यक्रम है. सत्र के अंतिम दिन 27 मार्च को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे. 3 मार्च 2025 को सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी. इससे पहले, 27 फरवरी को पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट सरकार सदन में लाएगी.
3 मार्च को झारखंड विधानसभा में पेश होगा मुख्य बजट
बजट सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. देश की दिवंगत विभूतियों को इस दिन याद किया जाएगा. उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. अगले दिन 25 फरवरी को पूरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष-विपक्ष के सदस्य चर्चा करेंगे. अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद के लिए भी एक दिन रखा गया है. 3 मार्च को मुख्य बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद दूसरी पाली में 24 मार्च तक चर्चा होगी. 25 मार्च को राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य होंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम
- 24 फरवरी : नये सदस्यों की शपथ, राज्यपाल का अभिभाषण, शोक प्रकाश
- 25 फरवरी : प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद
- 26 फरवरी : अवकाश
- 27 फरवरी : प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
- 28 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुपूरक पर चर्चा
- 01-02 मार्च : अवकाश
- 03 मार्च : वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट
- 04 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 05 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 06 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 07 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 08-09 मार्च: अवकाश
- 10 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 11 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 12 से 16 मार्च तक : अवकाश
- 17 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 18 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 19 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 20 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 21 मार्च : प्रश्नकाल बजट पर वाद-विवाद
- 22-23 मार्च : अवकाश
- 24 मार्च: प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद, विनियोग विधेयक
- 25 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक
- 26 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य
- 27 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प
इसे भी पढ़ें
झारखंड के खरखरी जंगल में हिंसक झड़प, दर्जनों राउंड फायरिंग में एक जख्मी, दर्जनों मोटरसाइकिल को फूंका
ऑनलाइन पूजा के नाम पर बाब बैद्यनाथ के भक्तों से ठगी करने वालों पर प्राथमिकी का डीसी ने दिया आदेश
9 जनवरी 2025 को आपके यहां कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत