भाजपा विधायकों ने शनिवार को आइएएस राजीव अरुण एक्का को बर्खास्त करने और हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की सीबीआइ जांच की मांग की. भाजपा विधायक तख्तियां लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जब राजीव अरुण एक्का पर आरोप लगा तो सरकार ने उनका तबादला कर दिया. यह सजा नहीं है. सरकार अगर उन पर सही तरीके से कार्रवाई करती, तो उन्हें बर्खास्त करती है.
विधायक पुष्पा देवी ने शनिवार को विधानसभा के मुख्य द्वार पर अपने विधानसभा क्षेत्र छतरपुर के चार प्रखंडों नौडीहा बाजार, पड़वा, पाटन और छतरपुर में चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दिया.
भाजपा के विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता पहली पाली में मुंह पर पट्टी बांध कर सदन पहुंचे थे. शुक्रवार को श्री मेहता को अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान बोलने का समय नहीं मिल पाया था. इसके विरोध में वह मुंह पर पट्टी बांध कर पहुंचे थे़ स्पीकर ने बिरंची नारायण से कहा कि देखिए आपके विधायक क्या कर रहे हैं. इसके बाद श्री नारायण व जेपी पटेल उन्हें सीट पर ले गये.