रांची : झाविमो से चुनाव जीत कर आने के बाद भाजपा में विलय करने वाले बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस का दामन थामने वाले प्रदीप यादव व बंधु तिर्की को बुधवार तक स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को अपना पक्ष भेजना है़ स्पीकर श्री महतो ने दलबदल के मामले में तीनों विधायकों को सात अक्तूबर तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था़
इधर श्री मरांडी सहित दोनों विधायक इस मुद्दे पर कानूनी सलाह ले रहे है़ं जानकारी के मुताबिक ये सभी मंगलवार को स्पीकर को अपना पक्ष भेज सकते है़ं उल्लेखनीय है कि स्पीकर ने दलबदल के मामले में तीनों विधायकों को पत्र भेज कर कहा था कि मामला 10वीं अनुसूची का प्रतित होता है़.
ऐसे में सभी विधायक स्थिति स्पष्ट करे़ं हालांकि चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव के दौरान श्री मरांडी को भाजपा के वोटर के रूप में मान्यता दी थी़ वहीं कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को निर्दलीय विधायक के रूप में वोटर लिस्ट में शामिल करने का निर्देश दिया था़.
चुनाव आयोग के इस निर्देश के बाद भाजपा ने स्पीकर को फिर से पत्र भेज कर श्री मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता बनाये जाने की मांग रखी़ भाजपा की ओर से इस दिशा में स्पीकर की कार्यवाही से संबंधित दस्तावेज भी मांगे गये थे़
posted by : sameer oraon