22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों के लिए पांच जुलाई के बाद होंगे उपचुनाव

रांची : झारखंड के दुमका व बेरमो में पांच जुलाई के बाद ही विधानसभा उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के सचिव को इससे संबंधित पत्र लिखा है. इसमें जिक्र किया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड समेत आठ राज्यों में पांच जुलाई तक चुनाव की संभावना पर विचार नहीं किया जा सकता है. इस कारण इन राज्यों में विधानसभा की सीटें छह माह से अधिक समय तक खाली रह जायेंगी.

रांची : झारखंड के दुमका व बेरमो में पांच जुलाई के बाद ही विधानसभा उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के सचिव को इससे संबंधित पत्र लिखा है. इसमें जिक्र किया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड समेत आठ राज्यों में पांच जुलाई तक चुनाव की संभावना पर विचार नहीं किया जा सकता है. इस कारण इन राज्यों में विधानसभा की सीटें छह माह से अधिक समय तक खाली रह जायेंगी.

दुमका से सीएम हेमंत ने खाली की है सीट

चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव पदाधिकारी से चुनाव की तैयारी व कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जानकारी ली है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 5 जनवरी को दुमका सीट छोड़ने के बाद से यह विधानसभा सीट खाली है. उन्होंने दुमका और बरहेट से विधानसभा का चुनाव जीता था. 24 मई को बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह के निधन होने के कारण यह सीट भी खाली हो गयी है.

दुमका व बेरमो सीट पर एक साथ उपचुनाव की उम्मीद

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की ओर से बेरमो सीट खाली हो जाने की जानकारी भारत के चुनाव आयोग को भेज दी गयी है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की जा सकती है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें