Jharkhand Cabinet Expansion: चम्पाई सोरेन की कैबिनेट का विस्तार – बसंत सोरेन, दीपक बिरुवा समेत 8 मंत्रियों ने ली शपथ

Jharkhand Cabinet Expansion LIVE: झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार की कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. डॉ रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें दीपक बिरुवा और बसंत सोरेन दो नए चेहरे हैं. बाकी 6 पुराने लोगों को मंत्री बनाया गया है. अंतिम समय में बैद्यनाथ राम का नाम मंत्रियों की सूची से बाहर हो गया. कैबिनेट विस्तार से जुड़ी हर जानकारी Prabhatkhabar.com के LIVE सेक्शन में पढ़ें.

By Jaya Bharti | February 16, 2024 5:54 PM
an image

लाइव अपडेट

सबसे अंत में बेबी देवी ने ली शपथ

डुमरी की विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता रहे जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने हफीजुल हसन के बाद शपथ ली. जगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी को हेमंत सोरेन की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था.

सबसे अंत में बेबी देवी ने ली शपथ

डुमरी की विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता रहे जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने हफीजुल हसन के बाद शपथ ली. जगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी को हेमंत सोरेन की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था.


सबसे अंत में बेबी देवी ने ली शपथ

डुमरी की विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता रहे जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने हफीजुल हसन के बाद शपथ ली. जगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी को हेमंत सोरेन की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था.


सबसे अंत में बेबी देवी ने ली शपथ


डुमरी की विधायक और झझरखंडाारखड मुंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर विनेता रहे गरजगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उन्हशपथ लेने वालों में वह हफीजुल हसन के बाद उन्होंने शपथ ली. जजगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी को हेमंत सोरेन की कैबिनेट मं में मंत्री बनाया गया था.

सबसे अंत में बेबी देवी ने ली शपथ





डुमरी की विधायक और झझरखंडाारखड मुंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर विनेता रहे गरजगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उन्हशपथ लेने वालों में वह हफीजुल हसन के बाद उन्होंने शपथ ली. जजगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी को हेमंत सोरेन की कैबिनेट मं में मंत्री बनाया गया था.

सबसे अंत में बेबी देवी ने ली शपथ



डुमरी की विधायक और झझरखंडाारखड मुंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर विनेता रहे गरजगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उन्हशपथ लेने वालों में वह हफीजुल हसन के बाद उन्होंने शपथ ली. जजगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी को हेमंत सोरेन की कैबिनेट मं में मंत्री बनाया गया था.

डुमरी विधायक बेबी देवी भी बनीं मंत्री

डुमरी की विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता रहे जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हफीजुल हसन के बाद उन्होंने शपथ ली. जगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी को हेमंत सोरेन की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था.


हफीजुल हसन ने ली शपथ
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से हफीजुल हसन ने भी शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. हफीजुल हसन, हेमंत सोरेन की कैबिनेट में खेल मंत्री थे. उन्होंने उर्दू में शपथ ली.

हफीजुल हसन ने ली शपथझारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से हफीजुल हसन ने भी शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. हफीजुल हसन, हेमंत सोरेन की कैबिनेट में खेल मंत्री थे. उन्होंने उर्दू में शपथ ली.

बसंत सोरेन भी बने मंत्री
शिबू सोरेन के पुत्र और हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. वह पहली बार मंत्री बने हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ली शपथ
हेमंत सोरेन की कैबिनेट में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रहे गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मिथिलेश कुमार ठाकुर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हैं.

बादल ने ली शपथ
कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. उनके पहले डॉ रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुवा और बन्ना गुप्ता ने शपथ ली.

बन्ना गुप्ता ने भी ली शपथ
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे बन्ना गुप्ता ने फिर से मंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने डॉ रामेश्वर उरांव और दीपक बिरुवा के बाद बन्ना गुप्ता को शपथ दिलाई.

दीपक बिरुवा ने ली शपथ
डॉ रामेश्वर उरांव के बाद दीपक बिरुवा ने हिंदी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.


बेबी देवी भी बनीं मंत्री
झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी का नाम भी मंत्रियों की लिस्ट में है. अंतिम समय में लातेहार के विधायक बैद्यनाथ राम का नाम मंत्रियों की सूची से बाहर हो गया.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी का नाम भी मंत्रियों की लिस्ट में है. अंतिम समय में लातेहार के विधायक बैद्यनाथ राम का नाम मंत्रियों की सूची से बाहर हो गया.

सबसे पहले डॉ रामेश्वर उरांव ने ली शपथ
डॉ रामेश्वर उरांव ने मंत्री के रूप में सबसे पहले शपथ ली.

राज्यपाल ने इन लोगों को झारखंड का मंत्री नामित किया

डॉ रामेश्वर उरांव
दीपक बिरुवा
बन्ना गुप्ता
बादल
मिथिलेश कुमार ठाकुर
बसंत सोरेन
हफीजुल हसन
बेबी देवी

चंपाई सोरेन की कैबिनेट में भी होंगे 11 ही मंत्री, आज सिर्फ 8 लेंगे शपथ

चंपाई सोरेन की कैबिनेट में भी 11 मंत्री ही होंगे. आज 9 मंत्रियों के शपथ लेने की चर्चा थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आठ मंत्री ही शपथ लेंगे.

कांग्रेस खेमा से ये बनेंगे मंत्री

  • रामेश्वर उरांव
  • बादल पत्रलेख
  • बन्ना गुप्ता
  • राजभवन पहुंचे आलमगीर आलम समेत ये नेता

    आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, अंबा प्रसाद, इरफान अंसारी, बन्ना गुप्ता समेत अन्य राजभवन पहुंचे.

    कांग्रेस ने पार्टी को पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है. हेमंत सोरेन सरकार में शामिल मंत्री ही चंपाई सोरेन की सरकार में भी होंगे. मालूम हो कि हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के तीन मंत्री थे, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता. इस बार भी कांग्रेस आलाकमान ने इन्हीं तीन चेहरों पर भरोसा जताया है.

    झामुमो से भी ये नाम लगभग तय, बसंत सोरेन बनेंगे मंत्री

    राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झामुमो ने भी कुछ मंत्रियों के नाम साफ कर दिए हैं. झामुमो से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का नाम तय है. इसमें मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हैं. इसके अलावा इस बार झारखंड सरकार में बसंत सोरेन मंत्री होंगे. वहीं लातेहार से बैद्यनाथ राम, कोल्हान से दीपक बिरुआ के नाम भी लगभग तय हैं, जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. झामुमो में स्टीफन मरांडी और सुदिव्य कुमार के नाम की भी चर्चा है. वहीं जोबा मांझी और सीता सोरेन के नाम लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

    झामुमो से भी ये नाम लगभग तय, बसंत सोरेन बनेंगे मंत्री राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झामुमो ने भी कुछ मंत्रियों के नाम साफ कर दिए हैं. झामुमो से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का नाम तय है. इसमें मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हैं. इसके अलावा इस बार झारखंड सरकार में बसंत सोरेन मंत्री होंगे. वहीं लातेहार से बैद्यनाथ राम, कोल्हान से दीपक बिरुआ के नाम भी लगभग तय हैं, जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. झामुमो में स्टीफन मरांडी और सुदिव्य कुमार के नाम की भी चर्चा है. वहीं जोबा मांझी और सीता सोरेन के नाम लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

    कांग्रेस खेमा से ये बनेंगे मंत्रीरामेश्वर उरांवबादल पत्रलेख बन्ना गुप्ता

    कांग्रेस ने पार्टी को पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है. हेमंत सोरेन सरकार में शामिल मंत्री ही चंपाई सोरेन की सरकार में भी होंगे. मालूम हो कि हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के तीन मंत्री थे, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता. इस बार भी कांग्रेस आलाकमान ने इन्हीं तीन चेहरों पर भरोसा जताया है.

    Exit mobile version