Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड कैबिनेट की बैठक 6 सितंबर को होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से यह जानकारी दी गई है. कहा गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार (6 सितंबर 2024) को शाम 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
पिछली बैठक में 44 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. पिछली कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को हुई थी. उस दिन हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 9 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया था.
कैबिनेट में हो सकते हैं कई अहम फैसले
मंत्रिपरिषद की पिछली बैठक में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 फीसदी से बढ़ाकर 239 फीसदी कर दिया गया था. पोषण सखी की बहाली का अहम निर्णय लिया गया. 39 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आगामी कैबिनेट में कुछ और अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
Also Read
Jharkhand Cabinet: अग्निवीरों पर हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला, शहीदों के आश्रित को सरकारी नौकरी
हेमंत सोरेन ने झारखंड 39.44 लाख लोगों को दी बड़ी खुशखबरी, बिजली बिल कर दिया माफ