Jharkhand Cabinet: रांची-झारखंड कैबिनेट की बैठक सात अगस्त को प्रोजेक्ट भवन में होगी. शाम चार बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक को लेकर जानकारी दी है.
कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में बुधवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गयी है. मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम चार बजे से बैठक बुलायी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
झारखंड कैबिनेट की बैठक को लेकर अधिसूचना जारी
सरकार के अपर सचिव राजीव रंजन के हस्ताक्षर से सोमवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक को लेकर अधिसूचना जारी की गयी.
पिछली कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 24 जुलाई को पिछली कैबिनेट की बैठक हुई थी. इसमें 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. राज्य के मंत्री समेत अधिकारियों को मोबाइल की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के नामकरण में संशोधन की कैबिनेट ने स्वीकृति दी थी. इसका नया नाम झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना किया गया था.
Also Read: Jharkhand Cabinet Decision: झारखंड में बनेगा विस्थापन आयोग, हेमंत सोरेन की कैबिनेट का प्रस्ताव