Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 अक्टूबर को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Jharkhand Cabinet: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक 8 अक्टूबर को होगी. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.

By Guru Swarup Mishra | October 1, 2024 5:33 PM
an image

Jharkhand Cabinet: रांची-झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद्) की बैठक आठ अक्टूबर को होगी. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शाम चार बजे से कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी जाएगी.

झारखंड मंत्रालय में होगी बैठक

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने जानकारी दी है कि झारखंड मंत्रिपरिषद् (कैबिनेट) की बैठक आगामी मंगलवार यानी आठ अक्टूबर को होगी. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम चार बजे से बैठक होगी.

28 सितंबर को हुई थी पिछली बार कैबिनेट की बैठक

झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट की पिछली बैठक 28 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन में हुई थी. इसमें 49 फैसले लिए गए थे. हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 49 प्रस्तावों को मंजूरी दी थी. इसमें रांची में नया मेडिकल कॉलेज और गंगा नदी पर फोर लेन पुल बनाने समेत कई अहम प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी थी. प्रधान सचिव वंदना दादेल ने जानकारी दी थी कि रांची के कांके स्थित रिनपास में 10,74,68,00,700 रुपए की लागत से एक नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. पलामू में नर्सिंग कॉलेज के लिए शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक संवर्ग के पद सृजन करने की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने झारखंड राज्य युवा आयोग प्रक्रिया एवं संचालन विनियम 2024’ की स्वीकृति दी. झारखंड प्रोफेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (रेग्युलेशन ऑफ फी) ऑर्डनेंस, 2024 को भी स्वीकृति दी गयी थी.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने 1240 करोड़ की दी सौगात, बीजेपी पर जाति-धर्म में बांटने का आरोप

Also Read: PM Modi 3 घंटे 25 मिनट रहेंगे झारखंड में, दो अक्टूबर को ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Exit mobile version