Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड में हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक 7 जनवरी को बुलाई गई है. बैठक अपराह्न 4 बजे से होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने यह जानकारी दी है. गुरुवार को बताया गया कि हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 7 जनवरी 2025 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में बुलाई गई है. साल की पहली कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
24 दिसंबर को कैबिनेट ने 10 प्रस्तावों को दी थी मंजूरी
हेमंत सोरेन सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक 24 दिसंबर 2024 को हुई थी. साल के आखिरी कैबिनेट में हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. मंत्रिपरिषद की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. इसके बाद झारखंड के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है. इस बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. इसमें सरकारी कर्मियों के डीए में वृद्धि के साथ-साथ पेंशनधारियों के डीआर में भी वृद्धि की गई थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हेमंत सोरेन की कैबिनेट में इन प्रस्तावों को दी गई थी मंजूरी
- सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर.
- विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश करने के प्रस्ताव को दी गई थी मंजूरी.
- पीएम उच्च शिक्षा अभियान के तहत मेरु यानी कि मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए 99.56 रुपए के फंड को मंजूरी.
- डॉ तुलसी महतो को प्रोन्नति देने के फैसले पर भी कैबिनेट ने लगाई थी मुहर.
- राज्यपाल के अभिभाषण को कटौती के बाद झारखंड कैबिनेट ने मंजूरी दे दी.
- छठी विधानसभा के पहला सत्र को स्थगित करने को कैबनेट की हरी झंडी दी गई.
इसे भी पढ़ें
रांची के सदर अंचल अधिकारी मुंशी राम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने किया ट्रैप
न्यू ईयर के पहले दिन खूब छलके जाम, 27.52 करोड़ की शराब गटक गया झारखंड
रांची में सबसे ठंडी जगह कांके, जानें नामकुम और टाटीसिल्वे में कितना रहा तापमान
मंईयां सम्मान योजना : हेमंत सोरेन 56 लाख महिलाओं के खाते में इस दिन ट्रांसफर करेंगे 1400 करोड़ रुपए