Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक 24 जुलाई की शाम चार बजे से होगी, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक 24 जुलाई को होगी. प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | July 22, 2024 5:15 PM

Jharkhand Cabinet: रांची-झारखंड कैबिनेट की बैठक 24 जुलाई को होगी. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में शाम चार बजे मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इसकी जानकारी दी गयी है.

कैबिनेट की पिछली बैठक में विस्थापन आयोग के गठन पर लगी थी मुहर


सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 8 जुलाई को झारखंड कैबिनेट की पिछली बैठक हुई थी. इसमें हेमंत सोरेन सरकार ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी थी. इसमें विस्थापन आयोग के गठन पर मुहर लगी थी. कैबिनेट की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों को ये जानकारी दी थी. इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा कि विस्थापन आयोग की मांग लंबे अरसे से हो रही थी, क्या इसको समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने इसकी घोषणा की है, तो धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी उनकी है. यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन आज हमने यह निर्णय लिया. प्राथमिकता के आधार पर कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी है.

तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया था तोहफा


रांची के प्रोजेक्ट भवन में इससे पहले 28 जून को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन ने इस कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की थी. इसमें चंपाई सोरेन सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया था. इसके तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत दी गयी. घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ किया गया, जबकि पहले सिर्फ 125 यूनिट तक का बिजली बिल माफ किया जाता था.


Also Read: Jharkhand Cabinet Decision: झारखंड में बनेगा विस्थापन आयोग, हेमंत सोरेन की कैबिनेट का प्रस्ताव

Also Read: Jharkhand Cabinet: 200 यूनिट फ्री बिजली पर लगी मुहर, चंपाई सोरेन कैबिनेट ने 38 प्रस्तावों को दी मंजूरी

Next Article

Exit mobile version