झारखंड कैबिनेट की आज, हरमू फ्लाई ओवर व होटल ताज निर्माण का आयेगा प्रस्ताव

यहां से एक रैंप हरमू चौक की ओर काफी आगे तक और दूसरा कडरू जाने वाले रास्ते पर उतरेगा. यहां से फ्लाइओवर पर चढ़ने की भी व्यवस्था होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2024 4:52 AM

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक नौ जनवरी को दिन के चार बजे से होगी. इसी दिन रांची में हरमू फ्लाई ओवर के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव आयेगा. वहीं रांची स्मार्ट सिटी में होटल ताज को भूमि आवंटित किये जाने का प्रस्ताव आयेगा. बताया गया कि हरमू फ्लाई ओवर (3.528 किमी) का निर्माण 487 करोड़ रुपये की लागत से होगा. यह फोर लेन होगा. फ्लाइओवर का निर्माण कांके रोड स्थित एसीबी कार्यालय (राजभवन के पीछे) से कराया जायेगा, जो रातू रोड चौराहा पर एलिवेटेड कॉरिडोर को ऊपर से पार करते हुए सहजानंद चौक तक जायेगा.

यहां से एक रैंप हरमू चौक की ओर काफी आगे तक और दूसरा कडरू जाने वाले रास्ते पर उतरेगा. यहां से फ्लाइओवर पर चढ़ने की भी व्यवस्था होगी. फ्लाइओवर का रैंप हरमू रोड पर रातू रोड चौराहा के पहले गोशाला के पास भी उतरेगा, ताकि पिस्का मोड़ और रातू रोड की ओर जाने व आने के लिए लोग इसका इस्तेमाल कर सकें. गोशाला पर उतर कर लोग आकाशवाणी के पहले रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़ सकेंगे.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक में जमशेदपुर औद्योगिक नगरी के गठन को मंजूरी, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

फाइव स्टार होटल होगा ताज

स्मार्ट सिटी में ताज ग्रुप द्वारा फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के लिए भेजा गया है. बताया गया कि पांच एकड़ जमीन में होटल ताज का निर्माण होगा. यह एक फाइव स्टार होटल होगा.

Next Article

Exit mobile version