झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र का नौ फरवरी से आ सकता है प्रस्ताव

झारखंड सरकार की आज कैबिनेट की बैठक है. 24 जनवरी को दिन के चार बजे से कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. बताया गया इसमें झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का प्रस्ताव आयेगा. बजट सत्र इस बार नौ फरवरी से बुलाये जाने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2024 5:30 AM

रांची: झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक 24 जनवरी को दिन के चार बजे से होगी. बताया गया कैबिनेट की बैठक में झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का प्रस्ताव आयेगा. बजट सत्र इस बार नौ फरवरी से बुलाये जाने की संभावना है. जो 29 फरवरी तक चलेगा. सूत्रों ने बताया कि 15 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर सकती है. 13 फरवरी को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी. गौरतलब है कि यह हेमंत सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट होगा. श्रम विभाग द्वारा राज्यभर में 49 नियोजनालय कार्यरत हैं. इसकी संख्या कम करने का प्रस्ताव है. इसकी जगह 31 नियोजनालय किये जाने का प्रस्ताव है. वजह है कि एक ही जिला में दो-दो, तीन-तीन नियोजनालय कार्यरत है. इससे सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. इन्हें मर्ज कर दिया जायेगा. इससे सरकार को पांच करोड़ रुपये सालाना की बचत होगी.

150 माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक में अपग्रेड का प्रस्ताव

कैबिनेट की बैठक में 150 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड करने का प्रस्ताव आ सकता है. इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट विभाग को भेजा गया है.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रांची में छह एकड़ में बनेगा ताज होटल

उर्दू के 7232 सहायक आचार्य के पद सृजन का प्रस्ताव

कैबिनेट ने उर्दू के लिए सहायक आचार्य (शिक्षक) के 7232 पद सृजन के प्रस्ताव भी आ सकता है. इनमें प्राथमिक विद्यालयों (वर्ग एक से पांच) के लिए 5478 एवं उच्च प्राथमिक (वर्ग छह से आठ ) विद्यालयों में 1754 पद शामिल है.

Also Read: झारखंड: प्रारंभिक विद्यालयों में बहाल होंगे उर्दू के 7232 सहायक आचार्य, हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

49 की जगह 31 नियोजनालय ही होंगे कार्यरत

श्रम विभाग द्वारा राज्यभर में 49 नियोजनालय कार्यरत हैं. इसकी संख्या कम करने का प्रस्ताव है. इसकी जगह 31 नियोजनालय किये जाने का प्रस्ताव है. वजह है कि एक ही जिला में दो-दो, तीन-तीन नियोजनालय कार्यरत है. इससे सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. इन्हें मर्ज कर दिया जायेगा. इससे सरकार को पांच करोड़ रुपये सालाना की बचत होगी.

Also Read: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न: बाबूलाल मरांडी, सरयू राय व संजय सेठ ने जताई खुशी, पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

Next Article

Exit mobile version