Jharkhand Cabinet Meeting: सोमवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक है. बता दें कि यह बैठक दोपहर 3.30 बजे से प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होना है. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बता दें कि इस बार के कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. साथ ही उम्मीद यह भी जतायी जा रही है कि नई नियोजन नीति मामले पर भी इस बैठक में चर्चा की जा सकती है. जानकारी हो कि नई नियोजन नीति के विरोध में कई छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है.
बता दें कि झारखंड में 15 मार्च से मौसम में जो परिवर्तन देखने को मिला है वैसे में कई किसानों को परेशानी हुई है. जानकारी हो कि आंधी और ओलावृष्टि की वजह से रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है साथ ही सब्जियों की खेती भी प्रभावित हुई है. अब ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बैठक में किसानों के लिए कुहक राहत भरे ऐलान किये जा सकते है. जानकारी हो कि बीते दिनों कृषि मंत्रालय ने सभी जिलों में उपायुक्तों को ओलावृष्टि की वजह से रबी फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया था.
राज्य में विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च को समाप्त हुआ है. ऐसे में गर्मी के मौसम के आगमन को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं जल संरक्षण को लेकर भी कई विधायकों के द्वारा सवाल पूछे गए थे. ऐसे में ऐसी उम्मीद है कि आज के इस कैबिनेट की बैठक में राज्य में पेयजल एवं जल संरक्षण की नई योजनाएं का ऐलान किया जा सकता है. साथ ही, वैसे जिलों में जहां भूजल स्तर काफी नीचे है, वहां के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का ऐलान किया जा सकता है.
Also Read: जब लालू यादव ने पूछा था कौन है नीलाम्बर पीताम्बर ? दोनों भाइयों के शहादत दिवस पर क्यों है विवाद
इसके अलावा राज्य के नई नियोजन नीति पर भी इस बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है. साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर ऐलान किए जा सकते है. जानकारी हो कि जेएसएससी और जेपीएससी के द्वारा कई नियुक्तियां रुकी हुई है. पिछले साल दिसंबर में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा फरवरी 2020 में लाई गई नियोजन नीति रद्द कर दी गई थी. ऐसे में 13 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली नियुक्तियां रद्द हो गई थी. तो नियुक्ति से जुड़ी खबर के लिए भी कई लोग इस बैठक में कुछ बड़े ऐलान की ताक में बैठे हुए है.