झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिलने की संभावना है.

By Nutan kumari | April 6, 2023 9:58 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक (Jharkhand Cabinet Meeting) आज 6 अप्रैल को शाम 4 बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में होगी. बजट सत्र के बाद हेमंत कैबिनेट की दूसरी बैठक है. इसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं की मंजूरी दी जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

बताया जा रहा है कि कैबिनेट के दौरान कई विकास एजेंडों से संबंधित फैसलों पर मुहर लग सकती है. राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया जा सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया था. इसके अलावा सरकार कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा करेगी.

बता दें कि इससे पहले कैबिनेट की बैठक 27 मार्च को हुई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन नियुक्ति नियमावलियों में संशोधन को मंजूरी दी गयी थी. पूर्व में मंत्रिमंडल द्वारा राज्य में नियोजन के लिए झारखंड के शिक्षण संस्थाओं से ही ‘10वीं व 12वीं पास करने की अनिवार्यता’ और ‘स्थानीय रीति-रिवाज व परंपरा का ज्ञान होने की अनिवार्यता’ समाप्त करने के निर्णय के अनुरूप नियमावलियों में संशोधन की अनुमति प्रदान की गयी थी. कैबिनेट में कुल 44 प्रस्तावों पर विचार के बाद स्वीकृति प्रदान की गयी थी. कैबिनेट ने राज्य भर में बननेवाली बहुमंजिली इमारतों में ‘कॉमन टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर’ का निर्माण अनिवार्य करने का फैसला लिया था. इसके लिए ‘झारखंड बिल्डिं ग बाइलॉज-2016’ में आवश्यक संशोधन को मंजूरी दी थी.

Also Read: निलंबित IAS पूजा सिंघल ने ED कोर्ट से मांगा समय, अब 10 अप्रैल को आरोप गठन मामले पर होगी सुनवाई

इसके साथ ही कैबिनेट ने रांची नगर निगम क्षेत्र में पीपीपी मोड पर सिटी बसों के संचालन के लिए 605.42 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी. कैबिनेट ने रांची में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-2 निर्माण के लिए 57.82 करोड़ रुपये की योजना को सहमति प्रदान की थी. साथ ही रांची में दुर्गा सोरेन चौक-रामपुर-रिंग रोड में 8.8 किमी सड़क को फोनलेन बनाने की योजना को मंजूरी दी थी.

Next Article

Exit mobile version