रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 फरवरी को रांची के प्रोजेक्ट भवन में होगी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इसकी अध्यक्षता करेंगे. बैठक का समय शाम 4 बजे निर्धारित की गयी है. संभावना जतायी जा रहा है कि इसमें महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं. फिलहाल राज्य में विधानसभा सत्र चल रहा है.
कई महत्वपूर्ण फैसले पर लग सकती है मुहर
झारखंड के प्रोजेक्ट भवन में कल मंत्रीपरिषद की बैठक होने वाली है. ये बैठक कल के विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद होगी. राज्य सरकार ने कल साल 2024-25 के लिए बजट पेश किया था. जिसमें आम लोगों के लिए कई वायदे किये गये थे. संभावना जतायी जा रही है कि इनमें से कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
23 फरवरी को भी हुई थी कैबिनेट की बैठक
बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को झारखंड कैबिनेट बैठक हुई थी. जिसमें 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी थी. बैठक में सरकार ने 100 यूनिट के स्थान पर 125 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली प्रदान करने की स्वीकृति दी. इसके अलावा गिरिडीह एवं जमशेदपुर में नए डेयरी प्लांट और रांची के होटवार में मिल्क पाउडर प्लांट तथा मिल्क प्रोडक्ट प्लांट की स्थापना करने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही चंपाई सोरेन एक्शन मोड में हैं और लगातार कैबिनेट बैठक कर कई बड़े फैसले ले रहे हैं.