रांची : झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक 6 नवंबर को होगी. बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक का आयोजन रांची के प्रोजेक्ट भवन में होगा. जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. बैठक दोपहर 3 बजे बुलायी गयी है.
मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को पहली बार की थी बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद 28 नवंबर को पहली बार कैबिनेट की बैठक की थी. जिसमें उन्होंने 5 प्रस्तावों पर मुहर लगाई थी. जिसमें मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने, जेपीएससी और जेएसएससी के अंतर्गत होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. साथ ही केंद्र सरकार के पास झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये लेने के लिए कानूनी कार्रवाई करने पर भी सहमति बनी.
मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही एक्शन में हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन एक्शन मोड में आ गये हैं. 2 दिसंबर को उन्होंने अधिकारियों के साथ अनुपूरक बजट की तैयारियां करने समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिये. इसके बाद 3 दिसंबर को उन्होंने निर्माणाधीन सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. उसी दिन शाम में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा कर राज्य के विधि व्यवस्था की जानकारी ली.