कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने ED से पूछा- किस अपराध में प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को भेजा जा रहा समन, बतायें
तीन जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त, जेल के वार्डन के ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी है. इसके बाद उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया भी गया है.
रांची : झारखंड सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र भेज कर यह जानना चाहा है कि किस अपराध (शिड्यूल ऑफेंस) में उन्हें समन भेजा जा रहा है. साथ ही सरकार को सूचना दिये बिना ही सरकारी परिसरों में छापेमारी और अधिकारियों को समन भेजने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. अधिकारियों को भेजे गये समन की समीक्षा और कानूनी राय के बाद सरकार की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने इडी को यह पत्र भेजा है.
पत्र में कहा गया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने गृह विभाग द्वारा सरकार को यह सूचित किया है कि इडी ने पीएमएलए की धारा-50(2) के तहत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के समन भेजा है. तीन जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त, जेल के वार्डन के ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी है. इसके बाद उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया भी गया है. इडी द्वारा साहिबगंज के तत्कालीन एसपी नौशाद आलम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को समन भेजा गया है. हैरानी की बात यह है कि इडी द्वारा सरकारी परिसरों में छापेमारी की गयी और अधिकारियों के समन किया गया. पर इसकी सूचना राज्य सरकार को नहीं दी गयी.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट से IAS वंदना डाडेल को राहत, एकल पीठ के CBI जांच के आदेश पर रोक
जिन्हें समन किया गया, उन्हें किस रूप में बुलाया गया?
पत्र में यह भी लिखा है कि इडी द्वारा भेजे गये कुछ समन से यह पता चलता है कि समन किये गये अधिकारियों को विजय हांसदा व अन्य के मामले में बयान देने की जरूरत है. इस मामले में कानूनी राय मांगी गयी. सरकार को दी गयी कानूनी राय में यह कहा गया है कि शिड्यूल ऑफेंस के सिर्फ वैसे मामलों की जांच पीएमएलए के तहत की जा सकती है, जिसमें अवैध धनोपार्जन हुआ हो. निदेशालय द्वारा भेजे गये समन की समीक्षा से यह स्पष्ट नहीं होता है कि जिन्हें समन किया गया है, उन्होंने कौन सा अपराध किया है, जिसमें धनोपार्जन हुआ है. समन से यह भी स्पष्ट नहीं होता कि जिन्हें समन किया गया है, उन्हें गवाह या किसी और रूप में बुलाया गया है. इस स्थिति को देखते हुए पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने 12 दिसंबर, 2023 को पत्र भेज कर कुछ बिंदुओं को स्पष्ट करने को कहा था. निदेशालय से यह जानकारी मांगी गयी थी कि किस शिड्यूल व प्रेडिकेट ऑफेंस में समन भेजा जा रहा है. किस थाने में दर्ज प्राथमिकी में वर्णित अपराध में अवैध धनोपार्जन हुआ है, जिसमें पीएमएलए के तहत जांच शुरू की गयी. इडी को लिखे गये पत्र में इन बिंदुओं को स्पष्ट करने को कहा गया है, ताकि सरकार के स्तर पर उचित कार्रवाई की जा सके.
पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे साहिबगंज के उपायुक्त
इडी की ओर से भेजे गये समन के आलोक में साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव पूछताछ के लिए गुरुवार को हाजिर नहीं हुए. उन्होंने इडी को पत्र लिख कर यह सूचित किया है सरकार द्वारा लिये गये फैसले के आलोक में वह बिना अनुमति के पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो सकते हैं. उल्लेखनीय है इडी ने तीन जनवरी को उपायुक्त के आवास पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान 7.25 लाख रुपये नकद और 26 गोलियां जब्त की गयी थीं. छापेमारी के बाद इडी ने समन भेज कर उपायुक्त को 11 जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था.
ईडी को लिखे पत्र में इन समन का किया गया है उल्लेख
विजय हांसदा प्रकरण में वैभव कुमार को भेजे गये समन
विजय हांसदा प्रकरण में साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को भेजे गये समन
विजय हांसदा प्रकरण में हटिया डीएसपी राजा मित्रा को भेजे गये समन
राम निवास यादव, साहिबगंज उपायुक्त को भेजे गये समन
अवधेश कुमार यादव, जेल वार्डन को भेजा गया समन