21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘एक्सपोर्ट बास्केट बन सकता है झारखंड’ रांची के वाणिज्य उत्सव में बोले उद्योग निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह

झारखंड की राजधानी रांची के होटल बीएनआर चाणक्या में वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया गया है. इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा किया गया है.

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के उद्योग विभाग के निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह ने राजधानी रांची के होटल बीएनआर चाणक्या में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित वाणिज्य उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनजीवन में प्राकृतिक उत्पादों का अपना अलग महत्व है. इस मामले में झारखंड एक धनी राज्य है तथा पूरे देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा राज्य में उपलब्ध है. रॉ मैटेरियल और कुशल श्रम बल की बदौलत झारखंड एक्सपोर्ट बास्केट बन सकता है.

वाणिज्य उत्सव की दो दिवसीय कार्यशाला में युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए उद्योग विभाग के निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में खनिज संपदा भरपूर है, लेकिन उसमें वैल्यू एडिशन करने की जरूरत है. राज्य का सौभाग्य है कि रॉ मैटेरियल दरवाजे पर है. इसलिए उत्पादन की असीम क्षमता है. हमारे पास कुशल श्रम बल है. इसलिए हम निर्यात की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड एक्सपोर्ट बास्केट बन सकता है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में टीबी के मरीजों की तलाश शुरू, रांची में 20 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

आपको बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची के होटल बीएनआर चाणक्या में वाणिज्य उत्सव की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा किया गया है. पूर्व वाणिज्य सचिव जी के पिल्लई, अनूप वाधवन, आईईएस के आर्थिक सलाहकार यशवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में युवा उद्यमी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं का मिलेगा त्वरित लाभ, रांची में हर बुधवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें