सीसीएल ने मनाया 48वां स्थापना दिवस, पिपरवार को उत्पादन व आम्रपाली-चंद्रगुप्त को डिस्पैच का अवार्ड

सीसीएल के 48वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर दरभंगा हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पिपरवार को उत्पादन व आम्रपाली-चंद्रगुप्ता को डिस्पैच का अवार्ड प्रदान किया गया. इस मौके पर सीसीएल के सीएमडी ने कहा कि 2026 तक कोल इंडिया को एक हजार मिलियन टन का उत्पादन करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2022 11:24 AM

सीसीएल के 48वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर दरभंगा हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पिपरवार को उत्पादन व आम्रपाली-चंद्रगुप्ता को डिस्पैच का अवार्ड प्रदान किया गया. इस मौके पर सीसीएल के सीएमडी ने कहा कि 2026 तक कोल इंडिया को एक हजार मिलियन टन का उत्पादन करना है. इसमें सीसीएल का योगदान 135 मिलियन टन का होगा. इसके लिए कंपनी को 18 फीसदी विकास दर के साथ काम करना होगा. यह चुनौती है. इसके लिए जमीन और पर्यावरण क्लियरेंस की जरूरत होगी. इसके साथ-साथ जमीन संबंधी परेशानियों को भी दूर करना होगा. नयी खदान शुरू करना होगा. इस पर कंपनी काम कर रही है. मौके पर उल्लेखनीय काम करने वाले कर्मी और परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया.

उत्कर्ष मैगजीन का विमोचन किया

पीआरडी विभाग के उत्कर्ष मैगजीन का विमोचन किया गया. कंपनी के निदेशक तकनीकी ऑपरेशन बी साइराम ने कहा कि हर हाल में 100 मिलियन टन लक्ष्य प्राप्त करना है. कंपनी के सीवीओ एसके सिन्हा ने कहा कि उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करना जरूरी है. लेकिन, इस क्रम में नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. लक्ष्य प्राप्त करते समय पारदर्शिता जरूरी है. अतिथियों का स्वागत करते हुए कंपनी के निदेशक तकनीकी योजना रामबाबू प्रसाद ने कहा कि सीसीएल में विकास की क्षमता सबसे अधिक है. इसके लिए सभी कर्मियों को मनलगाकर काम करना होगा. अभी कंपनी का उत्पादन बीते साल की तुलना में 16 फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है.

बेस्ट उत्पादन

पिपरवार. बेस्ट रिमूवल : हजारीबाग. बेस्ट डिस्पैच : आम्रपाली-चंद्रगुप्त. डिस्पैच ग्रोथ : मगध-आम्रपाली. शॉवेल ऑपरेटर : तुलसी राम (अरगड्डा). जिदवान महतो (अरगड्डा), महादेव मांझी (कुजू). डंपर ऑपरेटर : बीरेंद्र बेदिया (अरगड्डा), जीतेंद्र टुडू (अरगड्डा), शाहदेव मुंडा (बरकासयाल). डोजर ऑपरेटर : देवीलाल मांझी (अरगड्डा), सोमरा महतो (अरगड्डा), जीतन करमाली (बरकासयाल). पेलोड ऑपरेटर : संजय शर्मा (अरगड्डा), रवींद्र गंझू (हजारीबाग), राधे महतो (पिपरवार). एसडीएल ऑपरेटर : साहेबराम मांझी (ढोरी).

विशेष उपलब्धि

लक्ष्मी मिश्रा (रजरप्पा), जगदीश प्रसाद (हजारीबाग), दीपक (पिपरवार), असरफ (मुख्यालय), विक्रांत कुमार (मगध), विकास कुमार (रामगढ़), राजीव रंजन (ढोरी), अजीत कुमार (बरकाकाना), रजनीकांत (उरीमारी), डॉ मीता पॉल (गांधीनगर), डॉ उत्पला चक्रवर्ती ( गांधीनगर), विश्वास वत्स (बीएंडके), मुकुल शर्मा (मुख्यालय), अखौरी अजय कुमार (सीएमसी), विद्यासागर गंगारायू (पर्यावरण), संदीप सिंह (वित्त), अभिनव खरे (इएंडएम), रघुराज रत्नम (इएंडएम), ऐलेन लकड़ा (कार्मिक), शंकर झा (एलपी), दिनेश कुमार (ऑपरेशन), आरके पांडेय (एमएम). मुन्ना लाल (वित्त), अशोक कुमार (उत्खनन), डीके सिंह ( ऑपरेशन), फर्ज अहमद (पीएंडपी), पीके सिंह (एमएंडएस), प्रमोद कुमार (इपीआर).

Next Article

Exit mobile version