झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में भास के नाटक उरुभंगम का मंचन, कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने की सराहना
Jharkhand News : रांची के चेरी मनातू स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा भास रचित संस्कृत नाटक उरुभंगम का मंचन किया गया. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने अभिनय क्षमता की सराहना की.
Jharkhand News : रांची के चेरी मनातू स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा भास रचित संस्कृत नाटक उरुभंगम का मंचन किया गया. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने छात्रों की अभिनय क्षमता और नाटक के निर्देशक डॉ वेंकट नरेश बुरला की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए और नयी-नयी कहानियों को प्रदर्शित करना चाहिए. आपको बता दें कि इस नाटक की 22 अगस्त से रोज दो प्रस्तुतियां हो रही हैं. 26 अगस्त तक इसकी प्रस्तुति होगी. इसकी प्रस्तुति सुबह 11:00 बजे एवं दूसरी दोपहर 3 बजे से हो रही है.
प्रैक्टिस मेक्स ए मैन प्रोफेशनल
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने कहा कि प्रदर्शन कला विभाग को मूल कहानियों को नये कलेवर में प्रदर्शित करना चाहिए. कुलपति ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और कला के माध्यम से समाज को भी नई राह मिलती है. कुलपति ने छात्रों को कहा कि प्रैक्टिस मेक्स ए मैन प्रोफेशनल.
डॉ वेंकट नरेश बुरला ने किया उरुभंगम भास का निर्देशन
उरुभंगम भास के लोकप्रिय तेरह नाटकों में से एक है. महाभारत पर आधारित कथावस्तु वाले इस नाटक में प्रदर्शन कला विभाग के विद्यार्थियों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया. इस नाटक का निर्देशन, विभागाध्यक्ष डॉ वेंकट नरेश बुरला ने किया है. इस नाटक की 22 अगस्त से रोज दो प्रस्तुतियां हो रही हैं. 26 अगस्त तक प्रस्तुति होगी. इसकी प्रस्तुति सुबह 11:00 बजे एवं दूसरी दोपहर 3 बजे से हो रही है. नाटक के मंचन के दौरान डॉ सुचेता सेन चौधरी, डॉ दीपिका श्रीवास्तव, डॉ अमृत कुमार, डॉ सुदर्शन यादव, डॉ कोंचक ताशी, डॉ शशि मिश्रा, शाकिर तसनीम एवं कई शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra