Jharkhand: जल्द पूरी करें ट्रांसफर-पोस्टिंग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिखी चिट्ठी
Jharkhand: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग की कार्रवाई पूरी कर लें.
Jharkhand: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग की कार्रवाई पूरी कर लें.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश का हो पालन : के रवि कुमार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 21 दिसंबर 2023 को एक पत्र लिखकर निर्देश दिया था कि लोकसभा आम चुनाव 2024 से पहले चुनाव कार्य से जुड़े उन सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला सुनिश्चित किया जाए, जो पिछले 4 में से 3 साल से एक ही जगह पर पोस्टेड हैं.
Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: शहरी निकायों के प्रशासकों के साथ तैयारियों की समीक्षा 23 फरवरी को रांची में
झारखंड के मुख्य निर्वचान पदाधिकारी बोले- नहीं हुआ पूरा अनुपालन
के रवि कुमार ने कहा है कि जिलों की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसमें यह स्पष्ट है कि संबंधित विभाग की ओर से ट्रांसफर-पोस्टिंग तो हुई है, लेकिन जिला स्तर पर कई पदाधिकारियों को नई जगह के लिए विरमित नहीं किया गया है. वहीं, कुछ ऐसे भी पदाधिकारी हैं, जिन्होंने नई जगह पर अब तक योगदान नहीं दिया है. इसकी वजह से चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
अधिकारियों को दिया गया है ये निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव ने कहा है कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करें और दो दिन के अंदर ट्रांसफर किए गए पदाधिकारियों को नई जगह के लिए रिलीज करें. साथ ही जिन पदाधिकारियों को पुरानी जगह से रिलीज किया जा चुका है, उनका नई जगह पर योगदान सुनिश्चित करें.
Also Read : चुनाव आयोग की टीम झारखंड में, जिला स्तरीय स्वीप नोडल पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
कभी भी हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. एक बार चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद किसी भी पदाधिकारी की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति जरूरी हो जाएगी. उन्होंने पत्र में लिखा है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को 26 फरवरी 2024 को अपराह्न तीन बजे तक दे देना है.
निर्वाचन आयोग अब तक कई बार लिख चुका है चिट्ठी
पत्र में आगे यह भी कहा गया है कि अगर किसी पदाधिकारी के मामले में ऐसा होता है कि ट्रांसफर के बावजूद उसे रिलीज नहीं किया गया या रिलीज किये जाने के बावजूद उसने नई जगह पर योगदान नहीं दिया, तो इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों पर आयोग के निर्देश के मुताबिक, दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि निर्वाचन आयोग ने 21 दिसंबर 2023, 27 दिसंबर 2023, 31 जनवरी 2024, 9 फरवरी 2024 और 19 फरवरी 2024 को इस संबंध में सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी थी. बता दें कि झारखंड में भी अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं.
Also Read : झारखंड में 2.50 करोड़ से अधिक वोटर, 10 महीने में जुड़े 529,905 मतदाता, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े