झारखंड : सीजीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने अभय सिंह का कोयला लदा ट्रक किया जब्त

सीजीएसटी इंटेलिजेंस को इस बात की सूचना मिली थी कि अभय सिंह से संबंधित कंपनियां सीसीएल से मिले कोल लिंकेज के कोयले की भी कालाबाजारी करती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2023 6:36 AM

रांची : सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) इंटेलिजेंस की टीम ने अभय सिंह का कोयला लदा ट्रक डेहरी ऑन-सोन से जब्त किया है. इस ट्रक को मुजफ्फरपुर स्थित महारानी फ्यूएल्स प्राइवेट लिमिटेड में जाना था. महारानी फ्यूएल्स को सीसीएल से कोल लिंकेज की सुविधा मिली हुई है. यह कंपनी भी अभय सिंह की है. अभय सिंह के पुत्र कुमार उज्ज्वल इस कंपनी के निदेशक हैं.

सीजीएसटी इंटेलिजेंस को इस बात की सूचना मिली थी कि अभय सिंह से संबंधित कंपनियां सीसीएल से मिले कोल लिंकेज के कोयले की भी कालाबाजारी करती है. इस सूचना के आधार पर सीजीएसटी इंटेलिजेंस के अफसर महारानी फ्यूएल्स के नाम पर कोयला लदे ट्रकों पर नजर रखने लगे. इसी दौरान महारानी फ्यूएल्स के नाम पर कोयला ढोनेवाले एक ट्रक को रास्ता बदल कर दूसरी जगह जाने की सूचना मिली.

Also Read: धनबाद के राजगंज में अवैध कोयला लदे चार ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

इस सूचना के आधार पर सीजीएसटी इंटेलिजेंस ने रोहतास जिले के डेहरी आन-सोन स्थित बजरंग इंटरप्राइजेज के परिसर से कोयला लदे ट्रक को पकड़ा. जांच पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि कोयला मुजफ्फरपुर के बदले रोहतास पहुंचा. डेहरी भी कोयले की बड़ी मंडी है. सीजीएसटी इंटेलिजेंस ने पिछले दिनों अभय सिंह के ठिकानों पर छापामारी के दौरान बजरंग इंटरप्राइजेज में भी छापा मारा था. यह कंपनी अभिमन्यु की है. जांच पड़ताल के दौरान बजरंग इंटरप्राइजेज को डेहरी की मंडी में कोयले के रिसीवर के रूप में चिह्नित किया गया है. बताया जाता है कि 4000 रुपये प्रति एमटी की दर से मिला लिंकेज कोयला, मंडी में 12000 रुपये एमटी की दर से बिकता है.

Next Article

Exit mobile version