Loading election data...

व्यापारियों से मतदान की अपील, दुकानों पर पहुंचे झारखंड चेंबर के पदाधिकारी

झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान 25 मई को रांची संसदीय क्षेत्र के चुनाव में अपना वोट देने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 7:08 PM

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान 25 मई को रांची संसदीय क्षेत्र के चुनाव में अपना वोट देने की अपील की. चेंबर पदाधिकारियों ने दो भागों में बंट कर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. झारखंड चेंबर के महासचिव परेश गट्टानी के नेतृत्व में सदस्यों ने अपर बाजार के महावीर चौक, गांधी चौक, श्रद्धानंद रोड, मैकी रोड, जेजे रोड, जैन मंदिर रोड सहित अन्य इलाकों के व्यापारियों एवं आम मतदाताओं से मुलाकात की. वहीं, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक राम बांगड़ के नेतृत्व में सदस्यों ने चेंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों से मिल कर उन्हें भी मतदाताओं को प्रेरित करने का आग्रह किया. श्री गट्टानी ने कहा कि हमारे कई सदस्यों द्वारा अपने प्रतिष्ठान में वोट की स्याही का निशान दिखाने पर ग्राहकों को विशेष छूट देने की भी पेशकश की गयी है.

वोट करें, नि:शुल्क जादू देखें जादूगर जे कुमार का

चेंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि चेंबर के आग्रह पर जादूगर जे कुमार ने 25 मई को दोपहर एक से तीन बजे के बीच चलनेवाले शो को निःशुल्क दिखाने की पेशकश की है. वोट की स्याही का निशान दिखाने वाले मतदाताओं को यह शो मुफ्त में दिखाया जायेगा. इसी दिन शाम में चार से छह बजे के शो के टिकट पर 50 फीसदी की छूट दी जायेगी. अभियान में उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, राम बांगड़, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, प्रमोद सारस्वत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version