Loading election data...

झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए आज दो बजे से होगा मतदान, लेकिन इन शर्तों को पूरा करना जरूरी

झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए आज और कल चेंबर भवन में वोट डाले जाएंगे. 21 कार्यकारिणी पदों के लिए 57 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 3570 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By Sameer Oraon | September 10, 2022 10:19 AM

झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए आज और कल चेंबर भवन में वोट डाले जायेंगे. इसके पूर्व शनिवार सुबह 11 बजे से अामसभा होगी. दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक वोट डाले जायेंगे. 11 सितंबर की सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक वोटिंग होगी. मतदान समाप्त होने के बाद काउंटिंग शुरू होगी, रात में रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. 21 कार्यकारिणी पदों के लिए 57 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 3570 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदान के बाद निकलेगा स्लिप :

चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और पवन शर्मा ने कहा कि जो भी मतदाता मतदान करेंगे, उन्हें 21 प्रत्याशी के आगे टिक लगाना होगा. 21 से कम या अधिक की स्थिति में कंप्यूटर स्वीकार नहीं करेगा. कंप्यूटर पर मतदान के बाद एक स्लिप निकलेगा.

इस स्लिप को बैलेट बॉक्स में डालना है. किसी भी प्रकार का विवाद होने पर बैलेट बॉक्स से मिलान किया जायेगा. मतदान के लिए चेंबर भवन के दूसरे और चौथे तल्ले पर कुल 38 कंप्यूटर लगाये गये हैं. मतदान की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सीए और सीएस का इंटर्नशिप कर रहे 70 बच्चे मतदान कार्य में सहयोग करेंगे.

नो-ड्यूज होने के बाद ही मतदान कर सकेंगे :

चेंबर भवन के पहले तल्ले पर वोटिंग स्लिप मिलेगा. एेसे सदस्य जिनकी सदस्यता शुल्क बकाया है, वे नो ड्यूज क्लियर कराने के बाद वोट कर सकेंगे. झारखंड चेंबर भवन के निकट स्थित लुइस फिलिप से लेकर पार्क होटल तक प्रत्याशी कोई भी बैनर, पोस्टर या स्टॉल नहीं लगा सकेंगे. वहीं, चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और पवन शर्मा ने शुक्रवार की शाम में चुनाव स्थल का जायजा भी लिया.

Next Article

Exit mobile version