झारखंड चेंबर चुनाव: दूसरे दिन का मतदान जारी, रात 9 बजे तक जारी होंगे रिजल्ट, कल 610 लोगों ने किया वोटिंग

झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए शनिवार दोपहर 2:00 बजे से वोटिंग शुरू हुआ, जो शाम 7:00 बजे तक चला. चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और पवन शर्मा ने कहा कि पहले दिन 610 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

By Sameer Oraon | September 11, 2022 12:26 PM

झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए आज सुबह 9 बजे से ही मतदान जारी है. जो शाम 7 बजे तक चलेगा. इसके बाद रात नौ बजे तक रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे. चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और पवन शर्मा ने कहा कि पहले दिन 610 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि कल दोपहर में मतदान शुरू होते ही तीनों टीम के प्रत्याशी और उनके समर्थक हर आनेवाले मतदाताओं का हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रहे थे. साथ ही उन्हें अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे थे.

प्रत्याशियों में उत्साह :

मतदान के दौरान प्रत्याशियों में काफी उत्साह दिखा. कोई बोल रहा था भैया ध्यान दीजिएगा, तो कोई चाचा ध्यान दीजिएगा. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के साथ-साथ जवानों की तैनाती की गयी थी. साथ ही ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को भी लगाया गया था.

लगभग आधा घंटा परेशानी हुई :

दोपहर दो बजे वोटिंग जैसे ही शुरू हुई. प्रिंटर में कुछ समस्याएं आने के कारण लगभग आधा घंटा तक धीरे-धीरे मतदान हुआ. लेकिन, इसके बाद सामान्य रूप से मतदान होने लगा. वोटिंग के लिए कुछ 38 कंप्यूटर लगाये गये हैं. हालांकि, सबसे अधिक भीड़ दूसरे तल्ले पर थी. वोटिंग के लिए दूसरे और चौथे तल्ले पर व्यवस्था की गयी है. वोटर स्लिप लेने के लिए पहले तल्ले पर कुल 16 काउंटर बनाये गये हैं. मतदाताओं को कुल 21 प्रत्याशियों का चुनाव करना है.

वोटिंग के बाद स्लिप निकल रहा था. इसे बैलेट बॉक्स में मतदाताओं ने खुद डाला. किसी भी तरह का विवाद होने पर बैलेट बॉक्स से मिलान होगा. वोटिंग कराने के लिए सीए और सीएस के इंटर्नशिप कर रहे लड़के और लड़कियां सहयोग कर रहे हैं. इधर, वोटिंग शुरू होते ही दोनों अध्यक्षीय उम्मीदवार किशोर मंत्री और राहुल मारू ने गले मिल कर फोटो खिंचाये.

Next Article

Exit mobile version