Loading election data...

Ranchi news : झारखंड चेंबर चुनाव में पांच नये और 30 पुराने चेहरे आजमायेंगे भाग्य

चुनावी मैदान में तीन महिला और दो ट्राइबल प्रत्याशी भी. झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:43 AM

रांची. झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में होगा. इस बार कार्यकारिणी समिति के चुनाव में 35 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें पांच नये व 30 पुराने चेहरे हैं. ये प्रत्याशी पहली बार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें अमित कुमार अग्रवाल, आस्था किरण, माला कुजूर, विजय शंकर एवं रामचंद्र तिवारी शामिल हैं. जबकि, दो ट्राइबल प्रत्याशी माला कुजूर और संतोष उरांव भी चुनावी मैदान में हैं. महिला प्रत्याशियों में ज्योति कुमारी, आस्था किरण एवं माला कुजूर चुनाव लड़ रही हैं.

ये हैं पुराने चेहरे, पहले भी लड़ चुके चुनाव

कार्यकारिणी चुनाव में कुल 30 पुराने चेहरे हैं, जो पूर्व में भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं. टीम परेश में 21 प्रत्याशियों में किशोर मंत्री की जगह मुकेश कुमार अग्रवाल को शामिल किया गया है. जबकि, 20 प्रत्याशी वर्तमान कार्यकारिणी में शामिल सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. पुराने चेहरे में मुकेश कुमार अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, संजय अखौरी, संजय कुमार सिंह, संतोष उरांव, शैलेंद्र कुमार सुमन, श्रवण कुमार, सुनील केडिया, सुनील कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल कुमार फोगला, अनिल अग्रवाल, अनीश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, डॉ अभिषेक कुमार रामाधीन, ज्योति कुमारी, नवीन कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राज कुमार अग्रवाल, राम बांगड़, रमेश कुमार साहू, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन व शैलेश अग्रवाल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version