Jharkhand Chamber Election: दिलचस्प बना चुनाव, पहली बार कार्यकारिणी के लिए 63 नामांकन
झारखंड चेंबर का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. इस चुनाव में पहली बार कार्यकारिणी के लिए 63 लोगों ने नामांकन किया है. इससे पूर्व सबसे अधिक 47 लोगों ने नामांकन किया था. दो सितंबर तक नाम वापस लिये जायेंगे.
Jharkhand Chamber Election: झारखंड चेंबर चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. चेंबर के इतिहास में पहली बार कार्यकारिणी के लिए 63 लोगों ने नामांकन किया है. इससे पूर्व सबसे अधिक 47 लोगों ने नामांकन किया था. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए कुल आठ आवेदन मिले हैं. टीम किशोर मंत्री की ओर से 25, टीम राहुल मारू की ओर से 23 एवं टीम पहली की ओर से 14 लोगों ने नामांकन किया है. वहीं, एक नामांकन निर्दलीय के रूप में है. कार्यकारिणी के लिए 21 लोगों की जरूरत होती है. इस प्रकार, टीम किशोर की ओर से चार और टीम राहुल मारू की ओर से एक आवेदन वापस लिये जायेंगे.
संताल परगना में होगा चुनाव
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए केवल संताल परगना में चुनाव होगा. अन्य जगहों के लिए केवल एक-एक आवेदन मिला है. नॉर्थ छोटानागपुर डिविजन से अमित साहू, कोल्हान डिविजन से नितिन प्रकाश, कोयलांचल से प्रदीप कुमार अग्रवाल, साउथ छोटानागपुर से राजेश कुमार महतो व पलामू डिविजन से संजय कुमार निर्विरोध चुने जायेंगे. वहीं, संताल परगना से प्रीतम कुमार गाडिया एवं संजीत कुमार सिंह आमने-सामने हैं.
दो सितंबर तक नाम वापस लिये जायेंगे
चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया और को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो सितंबर की शाम चार बजे तक है. नामांकन वापसी के बाद दो सितंबर को ही अंतिम सूची जारी की जायेगी.
ये आवेदन हुए रद्द
साउथ छोटानागुपर से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए राजेश कुमार महतो की ओर से मिले दो आवेदन में से एक आवेदन को रद्द किया गया. वहीं, संवैधानिक बाध्यता के कारण एक साल से कम समय होने के कारण कार्यकारिणी सदस्य के लिए विष्णु बजाज का नामांकन भी रद्द किया गया. श्री बजाज ने टीम राहुल मारू की ओर से नामांकन किया था.
10 और 11 सितंबर को है चुनाव
बता दें कि झारखंड चेंबर का चुनाव आगामी 10 और 11 सितंबर, 2022 को है. इसको लेकर चुनाव की गहमागहमी भी तेज हो गयी है. सोमवार को सीए विनोद कुमार बक्शी, संजय कुमार सिंह, सुनील अग्रवाल और राजीव कुमार वर्मा (थेपरा) ने नॉमिनेशन किया.
Posted By: Samir Ranjan.